ETV Bharat / state

chapra news: राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में डीएम ने BLO को दिया प्रशस्ति पत्र

सारण में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम ने समाहरणालय में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. दस बीएलओ को सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. पढ़े पूरी खबर..

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:07 PM IST

छपरा सारण: छपरा में जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day in Chapra) कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य कार्यक्रम छपरा समाहरणालय में हुआ. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने राजेश मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई. उसके बाद जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया.

ये भी पढ़ें : Pathaan Release in Chapra: छपरा में पठान फिल्म पर बजरंग दल का विरोध, थियेटर के बाहर लगाया ताला

मताधिकार के महत्व को समझें: जिलाधिकारी ने राजेश मीणा ने कहा कि हर एक वोट मजबूत लोकतंत्र को बनाता है. निर्वाचन का काम ऐसा है कि एक बार निर्वाचन हो जाने के बाद यह समाप्त नहीं होता. यह एक संवैधानिक कार्य है जो लगातार चलता रहता है. इस वर्ष मतदाता दिवस का थीम है "वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम. जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार के महत्व और उसकी शक्ति को समझें. प्रत्येक निर्वाचन में मतदान अवश्य करें.

मतदाता जागरूकता रथ को रवाना: जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों से उनकी सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है. वे आम जनता में यह संदेश अवश्य प्रचारित करे की 'मतदाता बनें और मतदान करें तथा दूसरों को भी मतदाता बनने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस समारोह में उपस्थित सभीलोगों को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई. इसके बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया.

दस बीएलओ को दिया गया प्रशस्ति पत्र : बुधवार को समारोह में दस विधानसभा क्षेत्र के दस बीएलओ का सराहनीय कार्य करने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश को सुनाया गया. इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष जयमित्रा देवी, पुलिस अधीक्षक, सारण गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे.

छपरा सारण: छपरा में जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day in Chapra) कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य कार्यक्रम छपरा समाहरणालय में हुआ. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने राजेश मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई. उसके बाद जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया.

ये भी पढ़ें : Pathaan Release in Chapra: छपरा में पठान फिल्म पर बजरंग दल का विरोध, थियेटर के बाहर लगाया ताला

मताधिकार के महत्व को समझें: जिलाधिकारी ने राजेश मीणा ने कहा कि हर एक वोट मजबूत लोकतंत्र को बनाता है. निर्वाचन का काम ऐसा है कि एक बार निर्वाचन हो जाने के बाद यह समाप्त नहीं होता. यह एक संवैधानिक कार्य है जो लगातार चलता रहता है. इस वर्ष मतदाता दिवस का थीम है "वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम. जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार के महत्व और उसकी शक्ति को समझें. प्रत्येक निर्वाचन में मतदान अवश्य करें.

मतदाता जागरूकता रथ को रवाना: जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों से उनकी सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है. वे आम जनता में यह संदेश अवश्य प्रचारित करे की 'मतदाता बनें और मतदान करें तथा दूसरों को भी मतदाता बनने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस समारोह में उपस्थित सभीलोगों को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई. इसके बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया.

दस बीएलओ को दिया गया प्रशस्ति पत्र : बुधवार को समारोह में दस विधानसभा क्षेत्र के दस बीएलओ का सराहनीय कार्य करने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश को सुनाया गया. इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष जयमित्रा देवी, पुलिस अधीक्षक, सारण गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.