सारण(मांझी): उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने से हुई त्रासदी में सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां नाथा सिंह टोले के एक व्यक्ति के गायब होने की सूचना मिली है. सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
स्व. विन्देश्वरी सिंह के 46 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ विनोद सिंह उत्तराखण्ड के तपोवन पावर प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत हैं, जहां हादसा हुवा है. जिसमें करीब डेढ़ सौ लोगों के चपेट में आने की बात कही गई है. इस त्रासदी के बाद से ही मुन्ना उर्फ विनोद का परिवार वालों से अभी तक कोई सम्पर्क नहीं हो सका है.
'हादसे के वक्त खाना खाने गए थे बाहर'
त्रासदी क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इधर मुन्ना सिंह की पत्नी ममता देवी, पुत्री आरजू, काजल, मनीषा और इकलौते पुत्र लक्ष्य कुमार को पिता के सकुशल लौटने का इंतजार है.
चमोली में मौजूद कॉन्ट्रेक्टर टुनटुन सिंह से संपर्क होने पर उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान मुन्ना सिंह खाना खाने बाहर गए थे. तभी यह हादसा हुआ. लौटने के बाद भीषण त्रासदी का मंजर देख सिहर गया. कई लोग अपनी जगह से त्रासदी में लापता थे.
ये भी पढ़ेंः PMAY में घोटाला, ग्रामीणों ने कहा-जो राशि मिलेगी उसमें आधा तो साहब 'खा' जाएंगे
उदास परिजनों को समझने में लगे हैं लोग
बता दें कि मुन्ना सिंह बीते छठ महापर्व के बाद दोबारा अपने काम पर चमोली गए थे. वहीं मुन्ना सिंह के चचेरे भाई रामशंकर सिंह ने बताया कि टीवी पर न्यूज़ के दौरान त्रासदी देखी गई. तब मुन्ना को कॉल करने का प्रयास किया गया. जब कोई संपर्क नहीं मिला तो पेटिकॉन्ट्रेक्टर से बात हुई. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग के साथ संबंधी भी परिजनों को समझने में लगे हैं.