छपराः बिहार के सारण जिला सांसद राजीव प्रताप रूडी और सारण डीएम राजेश मीणा के साथ एक दिलचस्प घटना घटी. जिसे सुनकर आप भी इसे कोइन्सिडेंट ही कहेंगे. दरअसल एमपी राजीव प्रताप रूडी एक कुशल पायलट भी हैं और वो अक्सर कॉमर्शियल पायलट के रूप में नजर आ जाते हैं. बीते रविवार को भी वो इंडोगो की दिल्ली से पटना आ रही फालाइट को उड़ा रहे थे. इत्तेफाक से उसी विमान में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: दिल्ली से देवघर पहुंची फ्लाइट, देखिए प्लेन के अंदर पायलट राजीव प्रताप रूडी ने क्या कहा
ऐसे हुआ सासंद और डीएम का सामनाः हुआ यूं कि सारण के डीएम राजेश मीणा और सांसद राजीव प्रताप रूडी दोनों रविवार को एक ही विमान में सवार थे. राजीव प्रताप रूडी विमान उड़ा रहे थे और सारण के डीएम उसी में यात्रा कर रहे थे. जब डीएम राजेश मीणा को पता चला कि जिस विमान में वो यात्रा कर रहे हैं, उसके पायलट खुद उन्हीं के क्षेत्र के सांसद हैं, तो ये सुनकर डीएम हैरान हो गए और सांसद से मिलने की इच्छा जाहिर की. जब सांसद राजीव प्रताप रूडी को भी इस कोइन्सिडेंट की खबर मिली तो वो फौरन डीएम से मिलने पहुंच गए और पटना में फ्लाइट से उतरने के बाद दोनों में काफी देर तक सारण के विकास को लेकर बातचीत हुई. उसके बाद डीएम ने सांसद के साथ अपने परिवार की सेल्फी और इस यात्रा को स्पेशल बताया.
कई प्रतिभाओं के मालिक हैं सासंद राजीव प्रताप रूडीः आपको बता दें कि सांसद राजीव प्रताप रूडी सिर्फ सारण के सांसद ही नहीं बल्कि वह अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के साथ-साथ एक वकील भी हैं. इन सबके अलावा वे एक कुशल और कमर्शियल पायलट भी हैं. अभी पिछले दिनों सारण के सांसद ने राफेल जैसे युद्धक जहाज को उड़ा कर चर्चा में आए थे. इसके साथ ही सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी आईएएस और आईपीएस को मोटिवेशन लेक्चर भी देते हैं. सांसद सारण में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं लेकिन यह मामला अभी तक धरातल पर नहीं उतरा है.