सारण: रिविलगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को खारिज हो गया. रिविलगंज नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक अधिकारी रौशन कुमार की मौजूदगी में मुख्य पार्षद अमित यादव और उप मुख्य पार्षद सोनी देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. नतीजतन मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद की कुर्सी बरकरार रहेगी.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को वार्ड नं-8 के पार्षद दीना चौधरी की अध्यक्षता में नप बोर्ड की बैठक हुई. बता दें कि पूर्व निर्धारित समय से बोर्ड की बैठक शुरू हो गई. बैठक में नगर पंचायत के 20 पार्षदों में से 14 पार्षद उपस्थित हुए, जबकि 6 पार्षद अनुपस्थिति रहे. मतदान में 14 सदस्यों ने भाग लिया. जिसमे 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया. जबकि प्रस्ताव के पक्ष में 2 मत वार्ड नं-9 के पार्षद मो. मिंटू राइन और वार्ड नं-19 पार्षद मोहन मुरारी गुप्ता ने डाले.
समर्थकों ने की नारेबाजी
वहीं, इस तरह मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. मतों के गिनती के बाद अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने की घोषणा होते ही बाहर खड़े मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद को फूल मालाओं से लाद दिया गया.