छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित यादव टोला में शनिवार को बैंक से रुपये निकासी कर घर लौट रहे व्यवसायी से बाइक सवार दो अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूटकर फरार (money snatching from businessman in chapra) हो गए. पीड़ित व्यवसायी की पहचान नारायणपुर गांव निवासी शंकर राय के पुत्र अरुण कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि वो गांव में ही घूम-घूम कर धान क्रय-विक्रय का काम करता है.
इसे भी पढ़ेंः Liquor Smuggling In Chapra: छपरा के भेल्दी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कंटेनर से डेढ़ करोड़ की शराब बरामद
कैसे हुई छिनतईः जानकारी के अनुसार अरुण कुमार शनिवार को अमनौर स्थित एसबीआई बैंक से करीब तीन बजे रुपये निकासी कर अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रुपये से भरा झोला छीनकर फरार हो गया. बताया जाता है कि अपराधी बैंक से ही अरुण के पीछे लगा हुए था. रास्ते में रोककर तरैया जाने का रास्ता पूछा फिर आगे-आगे चलने लगा. जब अरुण अपने घर की तरफ मुड़ रहा था तो फिर अपराधी उसके दरवाजे पर रोककर तरैया का रास्ता पूछा, इसी दौरान रुपये से भरा झोला उसके हाथों से छीनकर नहर के रास्ते मकेर की तरफ फरार हो गया.
अपराधियों की पहचान कर रही पुलिसः पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह गांव में घूमकर धान खरीद-बिक्री का काम करता है. लोगों का बकाया पैसा देने के लिए बैंक से 4.90 लाख रुपये की निकासी की थी. जैसे ही वह दरवाजे पर पहुंचा कि अपराधी उससे रुपये का झोला छीनकर फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही तरैया और अमनौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.