सारणः छपरा के स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने सूबे के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान कृषि मंत्री से इसके निवारण की मांग की. विधायक ने कृषि मंत्री को बाजार समिति में किराया दर वृद्धि को कम करने की मांग की.
कृषि मंत्री से की मुलाकात
कृषि मंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक ने इफ्को की रैक की संख्या को दोगुनी करने. बाजार समिति के विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि बाजार समिति का विकास सीधे तौर पर हमारे व्यापारियों, किसानों और काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को लाभ पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि यह मांग पूरी होगी तो इसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा.
विधायक को मिला आश्वासन
वहीं, कृषि मंत्री ने विधायक डॉ. सीएन गुप्ता की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आप जिस प्रकार से छपरा के विकास में निरंतर लगे रहते हैं, आपकी यह मांग जरूर पूरी की जाएगी.