छपरा:घर से भागकर दिल्ली (Delhi) जा रहे नाबालिग प्रेमी युगल को आरपीएफ (RPF) ने छपरा जंक्शन (Chapra Junction) पर पकड़ लिया. दोनों सिवान (Siwan) जिले के रहने वाला है और घर से भागकर दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान आरपीएफ ने शक के आधार पर पूछताछ कर उसे पकड़ा. आरपीएफ ने दोनों नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन (Child Help Line) को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें:Saran Crime News:फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 43 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
छपरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अवध आसाम ट्रेन के आगमन के दौरान वे गश्त कर रहे थे. तभी एक नाबालिग लड़की और एक नाबालिक लड़का संदेह की स्थिति में प्लेटफार्म पर खड़े दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने दोनों को पूछताछ के लिए रोका.
जहां पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम लोग घर से भागे हुए हैं और दिल्ली जा रहे हैं. प्रेमी जोड़े के पास से कोई भी वैद्य प्रमाण पत्र या ट्रेन टिकट बरामद नहीं हुआ है. प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया गया कि पकड़े गए नाबालिग युवक सिवान जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भटवालिया गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:बंगाली लड़की से शादी की फिराक में था पति, कुदाल से काटकर पत्नी ने ली जान
पुलिस ने पकड़े गए जोड़े के आधार कार्य से उम्र का सत्यापन करने के बाद दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क छपरा जंक्शन पर तैनात कर्मचारियों को सुपुर्द कर दिया है और इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गई है.