ETV Bharat / state

Chapra Mob Lynching: 'मुबारकपुर कांड में सभी नामजद अभियुक्तों की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी'- सुमित कुमार सिंह - Minister in charge of Saran

सारण के मुबारकपुर कांड में शामिल (Chapra Mob Lynching) अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कार्रावई कर रही है. जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में विकासात्मक कार्य बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुबारकपुर कांड में नामजद सभी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.

सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह
सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:02 PM IST

सारण: बिहार के सारण कलेक्ट्रेट सभागार में सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) की अध्यक्षता में सारण के विकासात्मक कार्य हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत अधिकारी सारण के द्वारा की गई. इस बैठक में यह जानकारी दी गई की जिले में मांझी प्रखण्ड अंतर्गत मुबारकपुर गांव में घटित घटना के पश्चात प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होकर कर स्थिति को सामान्य बनाने हेतु कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर गांव में धारा 144 लागू, थाना प्रभारी सस्पेंड

सारण जिला प्रभारी मंत्री ने की बैठक : बैठक में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है की भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. घटना में दोषी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में बच नहीं पाएंगे. इसके साथ ही निर्दोष व्यक्ति को फंसाया नहीं जाएगा. नामजद सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. सोशल मीडिया के जरिए दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने की जानकारी दी गई.

सारण पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी : घटना के बाद विधि व्यवस्था के निमित अनेकों एफआईआर दर्ज किए जाने की भी जानकारी दी गई. दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई. माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार जितेंद्र कुमार राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि- "जिला में शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु और सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. विशेषकर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को भी उन्होंने निर्देशित किया.

'सारण की घटना दुखद' : माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सह प्रभारी मंत्री सारण ने घटना को शर्मनाक एवं अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा अब तक की किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उसकी सराहना भी की. उन्होंने सख्त एवं स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि- "दोषी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाए एवं निर्दोष को फंसाया ना जाए." सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भी उन्होंने निर्देश दिया.

सारण में हुआ था बवाल : गौरतलब है कि बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में पिछले दिन हुए संघर्ष के मामले में अब तक स्थिति तनावपूर्ण है (Situation tense in Mubarakpur). हालांकि स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहां पर 4 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और धारा 144 लागू है.

सारण: बिहार के सारण कलेक्ट्रेट सभागार में सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) की अध्यक्षता में सारण के विकासात्मक कार्य हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत अधिकारी सारण के द्वारा की गई. इस बैठक में यह जानकारी दी गई की जिले में मांझी प्रखण्ड अंतर्गत मुबारकपुर गांव में घटित घटना के पश्चात प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होकर कर स्थिति को सामान्य बनाने हेतु कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर गांव में धारा 144 लागू, थाना प्रभारी सस्पेंड

सारण जिला प्रभारी मंत्री ने की बैठक : बैठक में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है की भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. घटना में दोषी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में बच नहीं पाएंगे. इसके साथ ही निर्दोष व्यक्ति को फंसाया नहीं जाएगा. नामजद सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. सोशल मीडिया के जरिए दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने की जानकारी दी गई.

सारण पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी : घटना के बाद विधि व्यवस्था के निमित अनेकों एफआईआर दर्ज किए जाने की भी जानकारी दी गई. दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई. माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार जितेंद्र कुमार राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि- "जिला में शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु और सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. विशेषकर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को भी उन्होंने निर्देशित किया.

'सारण की घटना दुखद' : माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सह प्रभारी मंत्री सारण ने घटना को शर्मनाक एवं अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा अब तक की किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उसकी सराहना भी की. उन्होंने सख्त एवं स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि- "दोषी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाए एवं निर्दोष को फंसाया ना जाए." सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भी उन्होंने निर्देश दिया.

सारण में हुआ था बवाल : गौरतलब है कि बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में पिछले दिन हुए संघर्ष के मामले में अब तक स्थिति तनावपूर्ण है (Situation tense in Mubarakpur). हालांकि स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहां पर 4 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और धारा 144 लागू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.