सारण: बिहार में प्रशासन के द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद क्राइम पर कंट्रोल ( Crime Uncontrol In Bihar ) नहीं हो पा रहा है. सारण जिले में बीती रात अपराधियों के द्वारा रिविलगंज में दवा व्यवसाई पर गोलीबारी की गई. इससे दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इस गोलीबारी से आक्रोशित व्यवसाइयों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें-VIDEO: भोजपुर में जमीन विवाद पर तानी राइफल, दूसरा पक्ष भी लाठी-डंडे से लैस, वीडियो वायरल
सुबह से ही रिविलगंज बाजार के सभी दुकानदार एकत्रित हो गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विरोध कर रहे दुकानदारों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना जब स्थानीय थाने की पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गए.
पुलिसकर्मियों के काफी समझाने के बाद भी जब दुकानदार मानने को तैयार नहीं हुए तब पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को मौके पर आना पड़ा. उन्होंने रिविलगंज बाजार पहुंचकर दुकानदारों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और गोली मारने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही. इसके बाद जाकर दुकानदार शांत हुए और सभी ने अपनी दुकानें खोली.
इसे भी पढ़ें- Video: शराब के नशे में लचका रहे कमर... बार बालाओं के साथ 'गंगा नहा रहे लोग'
बता दें कि बीती रात को रिविलगंज में प्रसिद्ध दवा व्यसायी सत्य नारायण प्रसाद को अपराधियों ने गोली (Criminals Shot Medicine Shopkeepers In Rivilganj) मार दी थी. गोली लगने से वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे. आनन-फानन में उन्हें रिविलगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा भेजा. वहां से भी सत्य नारायण को पटना रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP