सारण: जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत कोहरा बाजार गांव में रविवार की शाम क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए. कुछ ही देर में क्रिकेट का मैदान जंग का मैदान बन गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने क्रिकेट खेलने आए लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
घटना से आक्रोशित कोहरा बाजार के व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दी और घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दाउदपुर थाना की पुलिस को लोगों के आक्रोश और विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार कोहरा हाई स्कूल पर क्रिकेट मैच के दौरान पहले विवाद हुआ. विवाद के बाद देर शाम कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:- 'तांडव' वेब सीरीज पर बोले बीजेपी सांसद रवि किशन- 'किसी धर्म का मखौल उड़ाना ठीक नहीं'
पुलिस गांव में कर रही कैंप
वहीं स्थिति को बिगड़ते देख दाउदपुर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. इसके बाद कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस मामले में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर 2 गांव के युवकों के बीच विवाद हुआ था. जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अभी गांव में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.