ETV Bharat / state

Chapra News:हीरा व्यवसायी के पुत्र के अपहरण कांड के मुख्य आरोपी की न्यायालय मे हुई पेशी, 6 अगस्त तक के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में

चर्चित हिरा व्यवसायी (Diamond Dealer) के बेटे के अपहरण मामाले में गुरूवार को मुख्य आरोपी की पेशी छपरा जिला कोर्ट में हुई. जहां से उसे 6 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा न्यायालय
छपरा न्यायालय
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 2:38 AM IST

छपरा: सूरत के हीरा व्यवसायी हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण कांड (Sohail Hingora Kidnapping Case) में मुख्य आरोपी को गुरूवार को छपरा सिविल कोर्ट (Chapra Civil Court) में पेश किया गया. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री संजय कुमार सरोज के न्यायालय में नयागांव थाना (Nayagaon Police Station) कांड संख्या 111/13 के अभियुक्त चंदन सोनार ग्राम सेनुआरी, थाना, सदर जिला वैशाली निवासी और राकेश कुमार उर्फ राकेश कुमार सिंह साकिन भवानी चौक थाना कल्पा जिला जहानाबाद को बंगाल पुलिस द्वारा न्यायालय मे पेश किया गया.

ये भी पढ़ें:Begusarai Crime News:दुकान संचालक सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जूटी पुलिस

कोर्ट में पेशी के बाद जज ने अभियुक्तों को 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत मे भेजने का आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक गुजरात के नानी दमन के व्यवसाई हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहेल हिंगोरा का अपहरण अंतर राज्य अपहरणकर्ताओं द्वारा कर ली गई थी. सूरत के अरबपति व्यवसाई हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के चर्चित अपहरण मामले में सीआईडी जांच कर रही है.

गौरतलब है की अपहृत सोहैल को करोड़ों रुपये फिरौती वसूल किये जाने के बाद मुक्त किया था. इसको लेकर नानी दमन के अलावा नया गांव थाना में भी प्राथिमकी दर्ज की गई थी. बाद में अनुसंधान की जिम्मेवारी सीआईडी को सौंप दी गई. फिलहाल सीआईडी इसका अनुसंधान कर रही है. इस मामले में कुछ आरोपियों का कोर्ट में सत्र विचारण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Katihar News: खेल-खेल में तालाब किनारे पहुंचे दो मासूम, डूबने से हुई मौत

बता दें कि गुजरात के बिजनेसमैन हनीफ हिंगोरा के बेटे सोहेल हिंगोरा को अपराधियों ने 29 अक्तूबर, 2013 को दमन से अपहरण किया था. इसके बाद अपराधियों ने उसे बिहार के सारण जिले के नयागांव के चतुरपुर में धिपा कर रखा था.

छपरा: सूरत के हीरा व्यवसायी हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण कांड (Sohail Hingora Kidnapping Case) में मुख्य आरोपी को गुरूवार को छपरा सिविल कोर्ट (Chapra Civil Court) में पेश किया गया. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री संजय कुमार सरोज के न्यायालय में नयागांव थाना (Nayagaon Police Station) कांड संख्या 111/13 के अभियुक्त चंदन सोनार ग्राम सेनुआरी, थाना, सदर जिला वैशाली निवासी और राकेश कुमार उर्फ राकेश कुमार सिंह साकिन भवानी चौक थाना कल्पा जिला जहानाबाद को बंगाल पुलिस द्वारा न्यायालय मे पेश किया गया.

ये भी पढ़ें:Begusarai Crime News:दुकान संचालक सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जूटी पुलिस

कोर्ट में पेशी के बाद जज ने अभियुक्तों को 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत मे भेजने का आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक गुजरात के नानी दमन के व्यवसाई हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहेल हिंगोरा का अपहरण अंतर राज्य अपहरणकर्ताओं द्वारा कर ली गई थी. सूरत के अरबपति व्यवसाई हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के चर्चित अपहरण मामले में सीआईडी जांच कर रही है.

गौरतलब है की अपहृत सोहैल को करोड़ों रुपये फिरौती वसूल किये जाने के बाद मुक्त किया था. इसको लेकर नानी दमन के अलावा नया गांव थाना में भी प्राथिमकी दर्ज की गई थी. बाद में अनुसंधान की जिम्मेवारी सीआईडी को सौंप दी गई. फिलहाल सीआईडी इसका अनुसंधान कर रही है. इस मामले में कुछ आरोपियों का कोर्ट में सत्र विचारण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Katihar News: खेल-खेल में तालाब किनारे पहुंचे दो मासूम, डूबने से हुई मौत

बता दें कि गुजरात के बिजनेसमैन हनीफ हिंगोरा के बेटे सोहेल हिंगोरा को अपराधियों ने 29 अक्तूबर, 2013 को दमन से अपहरण किया था. इसके बाद अपराधियों ने उसे बिहार के सारण जिले के नयागांव के चतुरपुर में धिपा कर रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.