ETV Bharat / state

छपरा: चलती कार पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ा, कार रोकने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को लूटा - छपरा के डेरनी थाना

सीएसपी संचालकों ने बताया की अपराधी 7 से 8 की संख्या में थे. वहीं, मामले में पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है.

loot in chhapra
छपरा में लूट
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 12:39 PM IST

सारण: छपरा के डेरनी थाना अन्तर्गत लोछा पुल पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल दो सीएसपी संचालक कैश लेकर बैंक से लौट रहे थे. जिस दौरान अपराधियों ने उन्हें लूट लिया.

कैसे हुई घटना?
जिले के पिरारी में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत सीएसपी संचालक शत्रुघ्न तिवारी अपने अन्य सहयोगी के साथ गाड़ी से दिघवारा शाखा से पैसा लेकर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाकर बैठे कुछ अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले के दौरान अपराधी कार पर फायरिंग करने लगे और कार का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद मौका देख अपराधियों ने संचालक के पास बैग में रखे 2 लाख 40 हजार और दूसरे संचालक के पास से 2 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए. इसके अलावा 3 मोबाइल लेकर भी फरार हो गए.

अपराधियों ने सीएसपी संचालकों को लुट कैश उड़ा ले गए

पहले भी हो चुकी है ऐसी लूट
सीएसपी संचालकों ने बताया की अपराधी 7 से 8 की संख्या में थे. वहीं, मामले में पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. बता दें 13 नवंबर को लोछा पुल के आस-पास अपराधियों ने पिरारी शाखा के संचालक से पहले भी पैसे लूटे थे. ऐसे में शहर में एक महीने के अंदर दो-दो लूट की घटनाओं के चलते लोग सहमे हुए हैं. साथ ही पुलिस पर सवाल कर रहे हैं.

सारण: छपरा के डेरनी थाना अन्तर्गत लोछा पुल पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल दो सीएसपी संचालक कैश लेकर बैंक से लौट रहे थे. जिस दौरान अपराधियों ने उन्हें लूट लिया.

कैसे हुई घटना?
जिले के पिरारी में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत सीएसपी संचालक शत्रुघ्न तिवारी अपने अन्य सहयोगी के साथ गाड़ी से दिघवारा शाखा से पैसा लेकर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाकर बैठे कुछ अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले के दौरान अपराधी कार पर फायरिंग करने लगे और कार का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद मौका देख अपराधियों ने संचालक के पास बैग में रखे 2 लाख 40 हजार और दूसरे संचालक के पास से 2 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए. इसके अलावा 3 मोबाइल लेकर भी फरार हो गए.

अपराधियों ने सीएसपी संचालकों को लुट कैश उड़ा ले गए

पहले भी हो चुकी है ऐसी लूट
सीएसपी संचालकों ने बताया की अपराधी 7 से 8 की संख्या में थे. वहीं, मामले में पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. बता दें 13 नवंबर को लोछा पुल के आस-पास अपराधियों ने पिरारी शाखा के संचालक से पहले भी पैसे लूटे थे. ऐसे में शहर में एक महीने के अंदर दो-दो लूट की घटनाओं के चलते लोग सहमे हुए हैं. साथ ही पुलिस पर सवाल कर रहे हैं.

Intro: सीएसपी संचालक से हुयी लुट ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट छ्परा।छ्परा मे सीएसपी संचालकों से लुट की घटना का ग्राफ इन दिनो बहुत ही तेजी से बढ़ा है।और कैश ले जाने के दौरान अपराधियो द्वारा घात लगाकर हमला करने से कैश लुट के मामले मे पुलिस प्रशासन भी अभी तक कुछ नही कर पाया है।वही एक महिने के अन्दर दो दो बार हुयी लुट की घटना से लोगों ने पुलिस पर ऊगलीया उठानी शुरु कर दी है।ताजा घटना छ्परा जिले के डेरनी थाना अन्तर्गत लोछा पुल पर घटी जब बैंक आफ बडौदा के पिरारी के सीएसपी संचालक अपने एक अन्य स हयोगी भेल्दी के भी सीएसपी संचालक के संघ एक ही गाड़ी से दिघवारा शाखा से पैसा लेकर लौट रहे थे।


Body:अपराधी थे घात लगाये। सी एसपी संचालक अपनी आई टेन गाड़ी से जैसे ही डेरनी थाना के लोछा पुल के पास पहुचे।अपराधियों ने कार पर फायरिंग करनी शुरु कर दी।और कटटे के बट से कार का शीशा तोड़ने लगे ।इस पर सी एसपी संचालक ने कार रोक दी।इसके बाद अपराधियो ने पिरारी के सी एसपी के बैग मे रखे 2लाख 40हजार और भेल्दी के सी एसपी संचलक से2लाख 55हजार की राशिऔर तीन मोबाईल को लेकर आराम से चले गये।जबकी घटना स्थल से डेरनी थाना की दुरी चंद कदमों की है।


Conclusion:सात आठ की सख्या मे थे अपराधी। लुट के शिकार सी एसपी संचालको ने बताया की अपराधियों की सख्या सात से आठ के बीच थी।और तीन बाईक पर सवार होकर अपराधी आये थे।और लोहछा पुल पर अपराधियों ने बाईक खड़ी कर रास्ता जाम कर रखा था।कार जैसे ही लोछा पुल पर पहुची।सभी अपराधी इकठा हो गये।और राशि लुट कर दिघवारा की ओर फरार हो गये। पिरारी संचालक से एक माह मे दुसरी बार हुयी लुट । वही पिरारी संचालक से एक माह मे दुसरी बार लुट की घटना को अंजाम दिया गया है।इसके पहले इसी जगह के आस पास अपराधियों ने इसी सीएसपी संचालक से13नवम्बर को 3लाख 86हजार रुपए लुट लिये थे।जिसकी जाच मे अभी पुलिस जुटी थी।की इसी से लुट की एक और घटना को अपराधियो नेअंजाम दे दिया।इस घटना के बाद पुलिस जाच मे जुटी हुयी है।वही स्थानीय सी एसपी संचालको मे डर का माहौल कायम है। बाईट शत्रुघन तिवारी सी एस पी संचालक पिरारी। नोट विजुअल व्हाट्स अप ग्रुप मे भेजा जा चुका है सुबह9बज कर 16मिंट पर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.