सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में शराब की खपत काफी बढ़ गई है. बाहर के व्यापारी बड़ी मात्रा में सूबे में शराब ला रहे हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग भी पूरी तरह से चौकस है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान सारण जिले के रिविलगंज में एक होंडा कार से पुलिस ने 2 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- सारण DM ने मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाना का किया भ्रमण, उपमंडल कारा के भूमि का भी किया स्थलीय निरीक्षण
दरअसल, सारण जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान तेजी से आ रही एक होंडा कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक कार रोककर भागने का प्रयास करने लगा. वाहन चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. जांच के बाद होंडा कार से अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया.
आरोपी वाहन चालक राजकुमार भोली, दिल्ली के मंगोलपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार वाहन चालक द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वो नई दिल्ली से होंडा कार लेकर आरा जा रहा था.
ये भी पढ़ें- थाने पहुंच महिला बोली- बहुत परेशान करता है पति... शराब के नशे में करता है मारपीट
इस संबंध में रिविलगंज थाना में गिरफ्तार वाहन चालक सहित कुल 2 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी सारण जिले के मांझी थाने की पुलिस ने जय प्रभा सेतु (Jai Prabha Bridge) के एप्रोच मोड़ से शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया था.
पुलिस ने इस दौरान गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. गिरफ्तार चालक पंजाब के फतेहगढ़ जिले के चुनिकला थाना क्षेत्र के चुनी गांव निवासी मनसा सिंह का पुत्र गुलाब सिंह है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में उत्पाद विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- सारण में चाकू गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकती है.