छपरा: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है. इस बार गोमती नगर एक्सप्रेस से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो यूपी से शराब की खेप (Liquor Smuggling In Chapra) लेकर आ रहे थे. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के निर्देशन में एंटी लिकर स्क्वायड, आरपीएफ और जीआरपी ने की. करीब 50 हजार रुपये की शराब बरामद हुई है. पुलिस ने गिरफ्तारी तस्करों से पूछताछ की है.
पढ़ें: Siwan Crime News: बॉडी में टेप से चिपका कर शराब की कर रहे थे तस्करी, 2 धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा
ट्रेन से कूदकर भागने लगे तस्कर: जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग को शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एंटी लिकर स्क्वायड, आरपीएफ और जीआरपी ने गोमती नगर एक्सप्रेस पर चेकिंग की. चेकिंग देखते हुए दो युवक ट्रेन से कूदकर भागने लगे. जीआरपी जवानों ने भी उन युवकों का पीछा शुरू कर दिया और दौड़ लगाकर दोनों को पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैग से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई.
ये भी पढे़ं- '70 में खरीदा.. 100 में बेचा' : तस्करों की जुबानी सुनिए.. किस तरह बिहार में होता है 'शराब का खेल'
यूपी से लेकर आ रहे थे शराब की खेप: इसके बाद दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर छपरा कचहरी स्थित जीआरपी चौकी लाया गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर की पहचान छपरा बाजार समिति के रहने वाले सुनील कुमार और करण कुमार के रूप में हुई है. दोनों यूपी के तमकुही से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लेकर छपरा आ रहे थे. बरामद शराब की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गयी है. दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है.
"समकालीन अभियान के तहत ट्रेनों की विशेष चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत जब गोमती नगर एक्सप्रेस की तलाशी ली जा रही थी तो यह युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इनके पास से जब्त शराब की कीमत लगभग ₹50 हजार है" - अजय मिंज, जीआरपी प्रभारी, छपरा कचहरी