सारण (छपरा): छपरा में रोजगार मेले में काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. सुबह से शाम तक बिहार सरकार के अधिकारी और नियोजन करने वाले कंपनी के लोग अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. आईटीआई के बगल में अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में कई कंपनियों ने हिस्सा लिया.
सारण रोजगार मेले में कम अभ्यर्थी पहुंचे: मेले में लगभग 40 डिप्लोमा धारी उम्मीदवारों को चयनित करने के लिए राजस्थान की एक कंपनी टीएच रैंच समेत अन्य कंपनी आई थी. सभी का कार्य क्षेत्र राजस्थान था. सभी चयनित अभ्यर्थियों को 14000 हजार रुपये और अन्य सुविधा इस कम्पनी के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. इन सब के बाद भी इस रोजगार मेला में अभ्यर्थियों की संख्या ना के बराबर दिखी. जिसमें 40 उम्मीदवारों का चयन किया जाना था लेकिन मात्र आठ अभ्यर्थी ही पहुंचे.
"हम लोग दो से तीन बार इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार काफी संख्या में अभ्यर्थी आए हैं, क्योंकि यह त्योहार का मौसम है. अभी-अभी दिवाली बीती है और छठ का पर्व है. इसलिए भी काफी कम उम्मीदवार है." -अमित कुमार, नियोजन पदाधिकारी
चयनित युवाओं का कार्य क्षेत्र राजस्थान होगा: इस रोजगार मेला में जिन पदों पर चयन किया जाना है उसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैकेनिक एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा पास आउट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्र 18 से 28 वर्ष रखी गई है. इसमें चयनित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सैलरी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने की बात कही जा रही है. सभी चयनित युवाओं का कार्य क्षेत्र राजस्थान होगा.
इसे भी पढ़ेंः 'मन की बात' का असर, छपरा में युवक ने लगाया मशरूम प्लांट, 40 लोगों को दिया रोजगार
इसे भी पढ़ेंः Rojgar Mela 2023: 125 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, बोले केंद्रीय मंत्री- 'युवाओं के सपनों को साकार कर रहे PM मोदी'
इसे भी पढ़ेंः Buxar News: सांसद रोजगार मेले में भाग लेने वाली एक मात्र कंपनी पर कांग्रेस विधायक दर्ज कराएंगे FIR