सारण: विश्व प्रसिध्द सोनपुर मेले में इस समय पूरा बिहार उमड़ पड़ा है. जहां देखो वहां केवल जन सैलाब ही दिखाई पड़ रहा है. बता दें कि बच्चे, बडे़ और बूढ़े सभी आयु वर्ग के लोग पवित्र गंगा और गंडक के संगम स्थली में डुबकी लगा रहे हैं. साथ ही लोग बाबा हरिहर नाथ का दर्शन करने के लिये भी राज्य के कोने-कोने से सोनपुर मेला क्षेत्र में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
विशेष ट्रेनों का किया जा रहा है परिचालन
वहीं, सोनपुर आवागमन करने वाले लोगों की सुरक्षा में रेल प्रशासन और सुरक्षा बल जुटे हुए हैं. आलम यह है कि मौके पर रेल एसपी मुजफ्फरपुर और कमांडेंट आरपीएफ स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं. साथ ही लोगों की सुरक्षा में लगभग पांच सौ से ज्यादा सिपाही, सब इंस्पेक्टर और हवलदार के साथ कई डीएसपी भी स्टेशन पर मौजूद हैं. प्रशासन ने मेले में आए हुए दर्शनार्थियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रखी है. साथ ही रेलवे की तरफ से कई विशेष ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है.
'हमारा काम बेहतर पुलिसिंग'
रेल एसपी ने कहा की हम तीनों शिफ्ट में यात्रिओं को भेजने का कार्य जारी रखे हैं. यहां हमारा काम लोगों को बेहतर पुलिसिंग प्रदान करना है. हमारे जवान अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. उम्रदराज लोगों को सहारा देकर और उन्हें सुविधानुसार ट्रेन में बैठाने का कार्य भी जवानों की ओर से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें महिला-पुरुष जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में स्काउट गाइड के स्वयं सेवक भी यात्रियों की सहायता में लगे हुए हैं.