छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार को भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म संघर्ष 2 के प्रमोशन के लिए छपरा के ज्योति टॉकीज पहुंचे थे. यहां पर हजारों की संख्या में उनके फैंस सुबह से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे देरी से पहुंचे खेसारी लाल यादव का युवाओं ने जमकर स्वागत किया. इसके बाद अनियंत्रित भीड़ औ अव्यवस्था को देख बीच कार्यक्रम से ही खेसारी यादव लौट गए.
ये भी पढ़ें : Sangharsh 2: खेसारी की फिल्म 'संघर्ष 2' को सेंसर बोर्ड ने दिया UA सर्टिफिकेट, जानें अक्टूबर में किस तारीख को होगी रिलीज
खेसारी की एक झलक पाने को उमड़ी भीड़ : अपने चहेते भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ सिर्फ एक सेल्फी लेने की इतनी होड़ मची थी की सभी कार्यक्रम पूरी तरह से चौपट हो गया. उनका मीडिया से भी मुखातिब होने का कार्यक्रम था, लेकिन फिल्म प्रमोशन के कार्यक्रम में इतनी अफरा तफरी रही की वे सही ढंग से अपनी फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर पाए और मीडिया कर्मियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी फिल्म के प्रमोशन से सम्बन्धित कोई बात भी नहीं कर पाए. उनके सुरक्षाकर्मी भी उनको भीड़ से निजात दिलाने में असमर्थ दिखाई पड़े.
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं थी स्थानीय पुलिस : वहीं स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी कोई व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध नहीं था. इसके बाद उन्होंने मजबूरी में अपना सभी कार्यक्रम रद्द किया और चुपचाप कार में बैठकर निकल गए. हालांकि ज्योति सिनेमा प्रबंधन ने मीडिया कर्मियों के साथ रूबरू होने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया था, लेकिन भीड़ के कारण इतनी अफरा तफरी रही कि उनका कार्यक्रम ठीक ढंग से संचालित नहीं हो पाया.