सारण, छपरा: सारण जय प्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार ने मंगलवार को पदभार संभाला लिया है. पूर्व कुलसचिव डॉ आरपी बबलू को राज्यपाल ने पदमुक्त कर दिया था. जिसके बाद डॉक्टर सरफराज अहमद को कुलसचिव का प्रभार सौंपा गया था. नवनियुक्त कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी और छात्र हित वातावरण का निर्माण कर आगे बढ़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chapra News: JPU के कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू को पद से हटाया गया, राज्यपाल अर्लेकर का बड़ा फैसला
विश्वविद्यालय में समय से होगी परीक्षा:नए कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के तमाम विलंबित सत्रों को जीरो सेशन के माध्यम से परीक्षाओं को आयोजित कर समयानुसार सत्र स्थापित किया जायेगा. वहीं विश्वविद्यालय से जुड़े वित्तरहित महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मद में प्राप्त अनुदान की राशि को नियमानुसार मुक्त किया जाएगा.
कर्मचारियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत: पदभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय कक्ष में पहुंचे डॉ रंजीत कुमार का विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया. बता दें कि छात्र हित और शैक्षणिक अराजकता को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू को उनके पद से पद मुक्त कर दिया गया है. इस बात की जानकारी राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
"विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी और छात्र हित वातावरण का निर्माण कर आगे बढ़ा जाएगा.विश्वविद्यालय के तमाम विलंबित सत्रों को जीरो सेशन के माध्यम से परीक्षाओं को आयोजित कर समयानुसार सत्र स्थापित किया जायेगा." - डॉ रंजीत कुमार, नवनियुक्त कुलसचिव, जयप्रकाश विश्वविद्यालय