सारणः शहर में 7 दिनों से सफाई कर्मियों की हड़ताल चल रही है. जिसके चलते शहर में जगह-जगह पर कचरों का अंबार लग गया है. वहीं, गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों के ऊपर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज किया. जिसकी जदयू महादलित प्रकोष्ठ के नेता ने निंदा की.
'लाठीचार्ज की घोर निंदा करता हूं'
जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नीरज राम ने कहा कि दलित महादलित दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के ऊपर स्थानीय प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज और मारपीट की घोर निंदा करता हूं.
'सेवा 31 जनवरी से किया जाए'
नगर विकास और आवास विभाग के उप सचिव कुमार देवेंद्र प्रोज्जवल की ओर से विभागीय पत्रांक 406/28 जनवरी 2020 के तहत पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया हैं कि ग्रुप डी की सेवा को 31 जनवरी से पूर्णतया बंद किया जाए.
बता दें कि बीते एक सप्ताह से दैनिक वेतन भोगी मजदूर अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर बैठे हुए हैं. नगर विकास और आवास विभाग की ओर से नगर निकाय के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों को स्थाई नहीं करके, बल्कि उन लोगों को हटाने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कराने की परंपरा की शुरुआत विभाग की ओर से किया गया है, जो न्याय संगत नहीं है.