सारणः( जलालपुर) इंडिगो एयरलाइंस पटना के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह का शव उनके गांव जलालपुर के संवरी पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई.
सांसद ने सीबीआई जांच की मांग की
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अपराधियों की मनसूबे निश्चित ही बढ़े हुए हैं. लेकिन गुप्तचर एजेंसियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली?. यह एक बड़ा प्रश्न है, सांसद ने रुपेश की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
पटना में गोली मारकर हुई थी हत्या
इंडिगो एयरलाइंस पटना के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की बीती शाम अपराधियों ने उनके पटना आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. अज्ञात बदमाशों ने रुपेश को ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारी थी. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई.
रूपेश की हत्या से उठे सवाल
बताया जा रहा है कि रूपेश के मिलनसार स्वभाव के कारण अधिकारियों से लेकर मंत्रियों उनके काफी अच्छे संबंध थे. रूपेश सभी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. यही कारण है कि रूपेश की हत्या की सूचना से जलालपुर समेत पूरे जिले में घटना की कड़ी निंदा की जा रही है.