ETV Bharat / state

सारण: कोरोना संक्रमण के बीच मनाई गई गोवर्धन पूजा, फीकी रही रौनक

रविवार को कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सारण में गोवर्धन पूजा मनाई गई. प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग पर्व मनाते दिखाई दिए.

सारण
सारण
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:18 PM IST

सारण: वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस साल पर्व-त्योहारों की रंगत फीकी नजर आ रही है. सार्वजनिक स्तर पर पर्व मनाने की मनाही है. ऐसे में लोग सादगी से त्योहार मना रहे हैं. रविवार को प्रखंड के कई गांवों में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान किसी भी प्रकार का जुलूस और शोभायात्रा नहीं निकली गई.

गोवर्धन पूजा के दिन लोग पूरी आस्था और निष्ठा के साथ गोवर्धन पहाड़, गौपालक, कृष्ण कन्हैया की पूजा-अर्चना करते दिखे. दरअसल पोखरेड़ा-बगही, माधोपुर सहित प्रखंड के कई जगहों पर गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां और भव्य शोभायात्राएं निकाली जाती हैं, जो पूरे प्रखंड का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर पहुंचती है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ये सब नहीं हुआ.

शांतिपूर्वक की गई पूजा
कोरोना के कारण इस बार पारंपरिक रूप से स्थानीय स्तर पर ही पूजा अर्चना करके भक्तों ने भगवान की आराधना की. वहीं स्थानीय लोगों के आमंत्रण पर तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय ने पोखरेड़ा और माधोपुर में गोवर्धन पूजा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन के आग्रह पर आप लोगों ने सादगी पूर्ण गोवर्धन पूजा का आयोजन करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है. यह सदैव सराहनीय है.

सारण: वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस साल पर्व-त्योहारों की रंगत फीकी नजर आ रही है. सार्वजनिक स्तर पर पर्व मनाने की मनाही है. ऐसे में लोग सादगी से त्योहार मना रहे हैं. रविवार को प्रखंड के कई गांवों में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान किसी भी प्रकार का जुलूस और शोभायात्रा नहीं निकली गई.

गोवर्धन पूजा के दिन लोग पूरी आस्था और निष्ठा के साथ गोवर्धन पहाड़, गौपालक, कृष्ण कन्हैया की पूजा-अर्चना करते दिखे. दरअसल पोखरेड़ा-बगही, माधोपुर सहित प्रखंड के कई जगहों पर गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां और भव्य शोभायात्राएं निकाली जाती हैं, जो पूरे प्रखंड का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर पहुंचती है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ये सब नहीं हुआ.

शांतिपूर्वक की गई पूजा
कोरोना के कारण इस बार पारंपरिक रूप से स्थानीय स्तर पर ही पूजा अर्चना करके भक्तों ने भगवान की आराधना की. वहीं स्थानीय लोगों के आमंत्रण पर तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय ने पोखरेड़ा और माधोपुर में गोवर्धन पूजा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन के आग्रह पर आप लोगों ने सादगी पूर्ण गोवर्धन पूजा का आयोजन करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है. यह सदैव सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.