ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई है जोश, नदी के बीच और नाव पर भी शान से लहराया तिरंगा - बाढ़ प्रभावित जिलों में नदी में फहराया गया तिरंगा

बाढ़ प्रभावित जिलों में भी आज देश की आजादी का 74वां सालगिरह मनाया जा रहा है. बाढ़ का कहर झेल रहे लोगों में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्साह चरम पर है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण
सारण
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 7:42 PM IST

सारण: देश में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम है. इसी क्रम में छपरा में भी आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में सारण कमिश्नर रॉबर्ट आर चोगथु द्वारा झण्डारोहण किया गया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. वही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने भी अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण और गार्ड की सलामी ली.

सारण
नदी में ध्वजारोहण करते स्थानीय

वहीं छपरा के कुछ उत्साही युवकों ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरयू नदी की उफनाई तेज धारा के बीच जाकर 12 फीट लम्बा तिरंगा झंडा फहराया. मौके पर युवकों ने भारत माता की जय और वन्देमातरम का जमकर नारा भी लगाया. जानकारी के अनुसार इनमें कला पंक्ति से जुड़े कुछ ऐसे कलाकार भी शामिल हैं. जो बालू पर कलाकृति बनाते हैं. वहीं इस दौरान नदी की बीच धारा में झंडा फहराते हुए युवकों ने जल ही जीवन का संदेश देते हुए लोगों से नदी प्रदूषित नहीं करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. वहीं आज होने वाले बच्चों के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों को पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के अनुसार और संक्षिप्त रूप से मनाया गया.

सारण
नदी में स्थानीय युवकों ने फहराया तिरंगा

दरभंगा में नाव पर हुआ ध्वजारोहण
वहीं बाढ़ प्रभावित जिला दरभंगा में भी आज देश की आजादी का 74वां सालगिरह मनाया जा है. बाढ़ का कहर झेल रहे जिलावासियों में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्साह चरम पर है. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बहादुरपुर प्रखंड स्थित मेकना बेदा पंचायत के मुखिया मो. कलाम ने बाढ़ की तबाही के मंजर के बीच नाव पर तिरंगा फहराकर जश्न-ए-आजादी मनाया.

दरभंगा में नाव पर किया गया ध्वजारोहण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी उत्साह
दरअसल नदियों के जलस्तर में हुए वृद्धि के कारण 22 जुलाई से दरभंगा जिले के 15 प्रखंडों के अंतर्गत 227 पंचायतों के कुल 20 लाख 61 हजार 700 परिवार प्रभावित हुए हैं. वहीं बहादुरपुर प्रखंड के मेकना बेदा पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. हालांकि यहां के स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. हैरतअंगेज रूप से पंचायत भवन में बाढ़ का पानी लगने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से मुखिया ने स्कूली बच्चों के साथ नाव पर ध्वजारोहण किया.

मुखिया ने स्कूली बच्चों के साथ किया ध्वजारोहण
मेकना बेदा पंचायत मुखिया मो. कलाम ने कहा कि हमारा पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. फिर भी हम लोग स्कूली बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा की चारो तरफ बाढ़ के पानी जमा होने के बावजूद हम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए नाव पर तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने से पहले अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग और सार्वजनिक स्थलों पर दो गज दूरी संबंधी सभी नियमों का पालन जरूर करें.

सारण
मुखिया मो. कलाम ने नाव पर फहराया तिरंगा

सारण: देश में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम है. इसी क्रम में छपरा में भी आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में सारण कमिश्नर रॉबर्ट आर चोगथु द्वारा झण्डारोहण किया गया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. वही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने भी अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण और गार्ड की सलामी ली.

सारण
नदी में ध्वजारोहण करते स्थानीय

वहीं छपरा के कुछ उत्साही युवकों ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरयू नदी की उफनाई तेज धारा के बीच जाकर 12 फीट लम्बा तिरंगा झंडा फहराया. मौके पर युवकों ने भारत माता की जय और वन्देमातरम का जमकर नारा भी लगाया. जानकारी के अनुसार इनमें कला पंक्ति से जुड़े कुछ ऐसे कलाकार भी शामिल हैं. जो बालू पर कलाकृति बनाते हैं. वहीं इस दौरान नदी की बीच धारा में झंडा फहराते हुए युवकों ने जल ही जीवन का संदेश देते हुए लोगों से नदी प्रदूषित नहीं करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. वहीं आज होने वाले बच्चों के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों को पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के अनुसार और संक्षिप्त रूप से मनाया गया.

सारण
नदी में स्थानीय युवकों ने फहराया तिरंगा

दरभंगा में नाव पर हुआ ध्वजारोहण
वहीं बाढ़ प्रभावित जिला दरभंगा में भी आज देश की आजादी का 74वां सालगिरह मनाया जा है. बाढ़ का कहर झेल रहे जिलावासियों में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्साह चरम पर है. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बहादुरपुर प्रखंड स्थित मेकना बेदा पंचायत के मुखिया मो. कलाम ने बाढ़ की तबाही के मंजर के बीच नाव पर तिरंगा फहराकर जश्न-ए-आजादी मनाया.

दरभंगा में नाव पर किया गया ध्वजारोहण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी उत्साह
दरअसल नदियों के जलस्तर में हुए वृद्धि के कारण 22 जुलाई से दरभंगा जिले के 15 प्रखंडों के अंतर्गत 227 पंचायतों के कुल 20 लाख 61 हजार 700 परिवार प्रभावित हुए हैं. वहीं बहादुरपुर प्रखंड के मेकना बेदा पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. हालांकि यहां के स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. हैरतअंगेज रूप से पंचायत भवन में बाढ़ का पानी लगने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से मुखिया ने स्कूली बच्चों के साथ नाव पर ध्वजारोहण किया.

मुखिया ने स्कूली बच्चों के साथ किया ध्वजारोहण
मेकना बेदा पंचायत मुखिया मो. कलाम ने कहा कि हमारा पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. फिर भी हम लोग स्कूली बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा की चारो तरफ बाढ़ के पानी जमा होने के बावजूद हम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए नाव पर तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने से पहले अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग और सार्वजनिक स्थलों पर दो गज दूरी संबंधी सभी नियमों का पालन जरूर करें.

सारण
मुखिया मो. कलाम ने नाव पर फहराया तिरंगा
Last Updated : Aug 20, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.