ETV Bharat / state

छपरा सदर ब्लाक परिसर में तड़तड़ाई गोली, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान - bihar news

छपरा सदर ब्लाक में फायरिंग (Firing in Chapra Sadar Block) से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अचनाक फायरिंग से परिसर में दहशत फैल गई. वहां काम से आए लोगों ने भागकर किसी तरह जा बचाई. बताया जा रहा है कि दो जमीन के दलालों के बीच आपसी रंजिश में गोलीबारी हुई है.

छपरा सदर ब्लाक में फायरिंग
छपरा सदर ब्लाक में फायरिंग
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:59 PM IST

सारण: बिहार के छपरा सदर प्रखंड में फायरिंग (Firing in Saran) से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. छपरा सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अचानक गोलीबारी (Firing in Chapra Sadar Block Headquarters) के बाद, भगदड़ मच गई. परिसर में जाति, आय, आवासीय और अन्य कामों से पहुंचे लोगों ने इधर-उधर छिपने के साथ-साथ कार्यालय कक्ष के अन्दर भाग कर अपनी जान बचाई. घटना गुरूवार दोपहर की बताई जा रही है. उस वक्त सदर सीओ मुख्यालय परिसर से बाहर थे.

ये भी पढ़ें- रंगदारी का ऑडियो वायरल होते MLA सत्येंद्र यादव पर भड़के लोग.. सड़क पर उतरकर फूंका पुतला

छपरा सदर प्रखंड मुख्यालय में फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा सदर प्रखंड परिसर में फायरिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति मुख्यालय परिसर स्थित अपने आवास पर दोपहर का भोजन कर रहे थे. तभी परिसर में अचानक फायरिंग की आवाज हुई, जिसके बाद लोग भागने लगे. गोलीबारी की तत्काल सूचना सारण एसपी को देने के साथ-साथ कर्मियों ने नगर थाने और मुफ्फसिल पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.

फायरिंग के बाद अफरा-तफरी का माहौल: अंचल परिसर की सुरक्षा में तैनात गृहरक्षकों से पूछताछ की गई. वहीं यह घटना कैसे हुई और किस कारण से पूछे जाने पर प्रखंड और अंचलकर्मी कुछ भी बताने से परहेज करते हुए नजर आए. कर्मियों का कहना था कि हमलोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, तभी अंचल गार्ड रूम के पास दो राउंड फायरिंग हुई. सबलोग जान बचाने के लिए अन्दर ही दुबके रहे. चहल-पहल से गुलजार रहने वला प्रखंड परिसर एकाएक सन्नाटे में तब्दील हो गया.

दो दलालों के आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी: प्रत्यदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो अपराधी अचानक परिसर में दाखिल हुए और अंचल गार्ड रूम पर फायरिंग करने लगे. गोली अंचल गार्ड रूम के दरवाजे की दीवाल पर लगी है. गार्ड ने बताया कि गोलियों के छर्रे जमीन पर बिखरे हुए थे. यह मामला जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दो दलालों के बीच आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के छपरा सदर प्रखंड में फायरिंग (Firing in Saran) से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. छपरा सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अचानक गोलीबारी (Firing in Chapra Sadar Block Headquarters) के बाद, भगदड़ मच गई. परिसर में जाति, आय, आवासीय और अन्य कामों से पहुंचे लोगों ने इधर-उधर छिपने के साथ-साथ कार्यालय कक्ष के अन्दर भाग कर अपनी जान बचाई. घटना गुरूवार दोपहर की बताई जा रही है. उस वक्त सदर सीओ मुख्यालय परिसर से बाहर थे.

ये भी पढ़ें- रंगदारी का ऑडियो वायरल होते MLA सत्येंद्र यादव पर भड़के लोग.. सड़क पर उतरकर फूंका पुतला

छपरा सदर प्रखंड मुख्यालय में फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा सदर प्रखंड परिसर में फायरिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति मुख्यालय परिसर स्थित अपने आवास पर दोपहर का भोजन कर रहे थे. तभी परिसर में अचानक फायरिंग की आवाज हुई, जिसके बाद लोग भागने लगे. गोलीबारी की तत्काल सूचना सारण एसपी को देने के साथ-साथ कर्मियों ने नगर थाने और मुफ्फसिल पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.

फायरिंग के बाद अफरा-तफरी का माहौल: अंचल परिसर की सुरक्षा में तैनात गृहरक्षकों से पूछताछ की गई. वहीं यह घटना कैसे हुई और किस कारण से पूछे जाने पर प्रखंड और अंचलकर्मी कुछ भी बताने से परहेज करते हुए नजर आए. कर्मियों का कहना था कि हमलोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, तभी अंचल गार्ड रूम के पास दो राउंड फायरिंग हुई. सबलोग जान बचाने के लिए अन्दर ही दुबके रहे. चहल-पहल से गुलजार रहने वला प्रखंड परिसर एकाएक सन्नाटे में तब्दील हो गया.

दो दलालों के आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी: प्रत्यदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो अपराधी अचानक परिसर में दाखिल हुए और अंचल गार्ड रूम पर फायरिंग करने लगे. गोली अंचल गार्ड रूम के दरवाजे की दीवाल पर लगी है. गार्ड ने बताया कि गोलियों के छर्रे जमीन पर बिखरे हुए थे. यह मामला जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दो दलालों के बीच आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.