सारणः रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा में गैस रिसाव के कारण किचन में लगी आग में दादी और उनकी दो मासूम पोती बुरी तरह झुलस गई. घटना तब हुई जब 60 साल की चंद्रावती देवी किचन में चाय बनाने के लिए गई हुई थी. सिलेंडर के पाइप में लिकेज होने के कारण माचिस की तिल्ली जलाते ही आग लग गई.
इसे भी पढ़ें- सहरसाः गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, आसपास की 31 दुकानें हुई राख
आग लगने के बाद वृद्ध महिला सबसे पहले आग की चपेट में आ गई. इसके बाद किचन के पास खड़ी दोनों पोती भी आग की जद में आ जाने से झुलस गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई फिर तीनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अभी तीनों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में महिला और दोनों बच्चियों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.
झुलसने वाली महिला 60 साल की चंद्रावती देवी और उनके पुत्र पप्पू राय की 5 और तीन साल की मासूम बेटी संजू कुमारी और संध्या कुमारी शामिल है.
इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद: रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से 7 लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर
बताया जाता है कि पप्पू राय की पत्नी का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है. डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट में रहने के लिए कहा है. इसलिए उनकी सास ही फिलहाल घर का कामकाज कर रही हैं. इसी कड़ी में चंद्रावती देवी चाय बनाने के लिए गईं थीं और इस दौरान गैस रिसाव के कारण यह हादसा हुआ.