सारण: इसुआपुर प्रखंड के डटरा-पुरसौली पंचायत निवासी नवल सिंह (55) और पुत्र मनीष सिंह (28) की रांची में कोरोना से मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसरा हुआ है.
कोरोना से पिता-पुत्र की मौत
इसुआपुर प्रखंड के डटरा-पुरसौली पंचायत निवासी पिता- पुत्र की रांची में कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों की मौत की खबर घर पहुंची तो गांव में मातम पसर गया.
कोरोना से बचने की अपील
आमलोगों से अपील की है कि आपलोग बेवजह घर से ना निकलें, अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें. घर से निकलते वक्त चेहरे को मास्क या गमछे से ढक लें. दूसरे लोगों से कम से कम दो गज या 6 फीट की दूरी बनाए रखें.