छपरा : बिहार के छपरा में शनिवार के नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा के साथ सभी पंडालों के पट खोल दिए. आज से चार दिनों तक लोग पंडालों देवी के दर्शन और पूजन कर सकेंगे. वहीं नवरात्र के सप्तमी पूजा का धूमधाम से अनुष्ठान हुआ. आज के दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है. सुबह पट खुलने के बाद से ही पंडालों और मंदिरों में पूजा करने के लिए महिला श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा.
ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023 : नेपाल के संसारी माता का मंदिर भारतीयों के भी आस्था का केंद्र, शक्तिपीठ के रूप में है मान्यता
बनाए गए हैं भव्य पंडाल : छपरा में दुर्गा पूजा को लेकर कई जगह भव्य पंडाल बनाए गए हैं. एक दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ में पूजा समितियों की ओर से पंडाल को आकर्षक रूप देने की कोशिश की गई है. साथ ही भव्य साज-सज्जा और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. दूर से ही आकर्षक सजावट देखते बनती है. आज से ही छोटे-छोटे बच्चे, युवक-युवतियां मेला घूमने आने लगे हैं. पूरा शहर ऐसा जगमग कर रहा है. मानो दिनरात का अंतर ही मिट गया है.
कालीबाड़ी में हुई विशेष पूजा : छपरा के पंडालों में आकर्षक कलाकृति और सजावट की गई है. छपरा के ऐतिहासिक कालीबाड़ी में पूजा उत्सव के अवसर पर आकर्षक सजावट की गई है और बंगाल से आए ढाक के कलाकारों के द्वारा मनोरम आरती का कार्यक्रम भी हुआ. माता की पूजा में विशेष रूप से बनारस से आए पुरोहितों के द्वारा पूजा की जा रही है. गौरतलब है कि दुर्गापूजा में सप्तमी तिथि को माता का पट खोला जाता है और आज माता का पट खुलते ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माता का दर्शन करने पहुंच रहे हैं.