ETV Bharat / state

सारण में शराबबंदी के दावों की निकली हवा, शराब पीकर घंटों सड़क पर पड़ा रहा रिक्शा चालक - bihar news

छपरा में रिक्शा चालक शराब के नशे में धुत्त सड़क पर घंटों पड़ा (Drunk Rickshaw Driver Lying on Road in Chapra) रहा लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं गई. बाद में, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब जाकर पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में शराबबंदी के दावों की निकली हवा
सारण में शराबबंदी के दावों की निकली हवा
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:50 PM IST

छपरा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर सरकार खूब दावा करती है लेकिन शराबबंदी के दावों की हवा कैसे निकल जाती है, इसका उदाहरण आज एक बार फिर देखने को मिला. छपरा के नगर पालिका चौक पर शराब पीकर एक रिक्शावाला घंटों सड़क पर पड़ा रहा. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तब जाकर पुलिसकर्मियों ने उसे छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- सारण में हादसाः NH-19 पर एक युवक की मौत, मशरक में बच्ची को बाइक ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार रिक्शावाले ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि वो बिल्कुल भी बोल पाने की स्थिति में नहीं था. उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. बड़ी संख्या में लोग उसको देखकर उधर से पार कर रहे थे. काफी लोगों द्वारा इस तरह अनदेखी करने के कारण उसकी तबीयत काफी खराब हो गई. पुलिस प्रशासन का कोई भी व्यक्ति उस जगह पर नहीं पहुंचा. जब काफी देर तक वो व्यक्ति यूं ही पड़ा रहा, तब कुछ स्थानीय लोगों ने लोकल थाने को खबर की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की गाड़ी आई और उसको किसी तरह से लादकर छपरा सदर अस्पताल ले गई

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिक्शा चालक काफी देर तक सड़क पर पड़ा था. शराब के नशे में कहीं गिर जाने के कारण उसके सिर में चोट भी लगी है. इस वजह से उसका सिर भी फट चुका था. हालांकि, शराब पीने के मामले पर पुलिस से पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.


बिहार सरकार की यह सख्ती किस काम की, जब लोग रोज शराब पीकर शराबबंदी की हवा निकाल रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सबसे कड़क मिजाज अफसर केके पाठक को लेकर आए और उनको शराबबंदी का प्रभार सौंपा. लेकिन, केके पाठक भी कहीं ना कहीं शराबबंदी को पूर्ण रूप से बंद करने में असफल रहे. शराबबंदी को लेकर एक तरफ जहां बिहार सरकार काफी सख्त दिख रही है. तरह-तरह के टास्क फोर्स एवम एंटी लिकर का गठन कर शराबबंदी को रोकने का सफल प्रयास भी कर रही है लेकिन शराब पीने के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहा है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर आए दिन विपक्ष के साथ-साथ अपने गठबंधन दलों से भी आलोचना झेलते रहते हैं. लेकिन उनका कहना है कि महिलाओं की मांग पर उन्होंने ये फैसला लिया है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं.

बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें- UP चुनाव पर तेजस्वी का बड़ा बयान, 'नफरत की राजनीति करने वालों को जनता सिखाएगी सबक'

ये भी पढ़ें- सांसद निधि खर्च करने में उदासीन हैं बिहार के सांसद, जानिए आपके MP ने कितनी राशि का किया इस्तेमाल

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर सरकार खूब दावा करती है लेकिन शराबबंदी के दावों की हवा कैसे निकल जाती है, इसका उदाहरण आज एक बार फिर देखने को मिला. छपरा के नगर पालिका चौक पर शराब पीकर एक रिक्शावाला घंटों सड़क पर पड़ा रहा. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तब जाकर पुलिसकर्मियों ने उसे छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- सारण में हादसाः NH-19 पर एक युवक की मौत, मशरक में बच्ची को बाइक ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार रिक्शावाले ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि वो बिल्कुल भी बोल पाने की स्थिति में नहीं था. उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. बड़ी संख्या में लोग उसको देखकर उधर से पार कर रहे थे. काफी लोगों द्वारा इस तरह अनदेखी करने के कारण उसकी तबीयत काफी खराब हो गई. पुलिस प्रशासन का कोई भी व्यक्ति उस जगह पर नहीं पहुंचा. जब काफी देर तक वो व्यक्ति यूं ही पड़ा रहा, तब कुछ स्थानीय लोगों ने लोकल थाने को खबर की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की गाड़ी आई और उसको किसी तरह से लादकर छपरा सदर अस्पताल ले गई

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिक्शा चालक काफी देर तक सड़क पर पड़ा था. शराब के नशे में कहीं गिर जाने के कारण उसके सिर में चोट भी लगी है. इस वजह से उसका सिर भी फट चुका था. हालांकि, शराब पीने के मामले पर पुलिस से पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.


बिहार सरकार की यह सख्ती किस काम की, जब लोग रोज शराब पीकर शराबबंदी की हवा निकाल रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सबसे कड़क मिजाज अफसर केके पाठक को लेकर आए और उनको शराबबंदी का प्रभार सौंपा. लेकिन, केके पाठक भी कहीं ना कहीं शराबबंदी को पूर्ण रूप से बंद करने में असफल रहे. शराबबंदी को लेकर एक तरफ जहां बिहार सरकार काफी सख्त दिख रही है. तरह-तरह के टास्क फोर्स एवम एंटी लिकर का गठन कर शराबबंदी को रोकने का सफल प्रयास भी कर रही है लेकिन शराब पीने के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहा है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर आए दिन विपक्ष के साथ-साथ अपने गठबंधन दलों से भी आलोचना झेलते रहते हैं. लेकिन उनका कहना है कि महिलाओं की मांग पर उन्होंने ये फैसला लिया है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं.

बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें- UP चुनाव पर तेजस्वी का बड़ा बयान, 'नफरत की राजनीति करने वालों को जनता सिखाएगी सबक'

ये भी पढ़ें- सांसद निधि खर्च करने में उदासीन हैं बिहार के सांसद, जानिए आपके MP ने कितनी राशि का किया इस्तेमाल

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.