ETV Bharat / state

डीआरएम वाराणसी पहुंचे छपरा ग्रामीण स्टेशन, स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

सारण के छपरा ग्रामीण स्टेशन का वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने नाले के घटिया निर्माण और कचहरी स्टेशन को टर्मिनल बनाने (Demand To Make Chapra Kachari Station A Terminal) को लेकर ज्ञापन सौंपा. पढ़िए पूरी खबर..

DRM Varanasi inspected Chapra Rural station
DRM Varanasi inspected Chapra Rural station
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 12:28 PM IST

सारण (छपरा): मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी (DRM Ramashray Pandey) के द्वारा छपरा ग्रामीण जंक्शन स्टेशन (DRM Varanasi inspected Chapra Rural station) का निरीक्षण किया गया और यहां पर माल गोदाम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई. मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी अधिकारियों के साथ अपने सैलून से बनारस से सीधे छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक को स्थानीय लोगों के द्वारा छपरा कचहरी स्टेशन पर हो रहे नाले के घटिया निर्माण और छपरा कचहरी स्टेशन को टर्मिनल बनाने के संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया.

पढ़ें: वाराणसी रेल प्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

स्थानीय लोगों ने सौंपा ज्ञापन: छपरा कचहरी स्टेशन पर घटिया नाले के निर्माण को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे को ज्ञापन सौंपे जाने पर डीआरएम वाराणसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ईटीवी भारत की खबरों की सत्यता को लेकर अब आम जनता भी इस घटिया निर्माण के विरोध में उतर गई है और इसी के परिणाम स्वरूप स्थानीय लोगों और कुछ समाजसेवियों ने इस संबंध मे मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने शीघ्र ही दोषी संवेदक और दोषी रेल अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: जायजा लेने सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक, कोरोना से निपटने के लिए दिए दिशा-निर्देश

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन: छपरा कचहरी स्टेशन पर महाप्रबंधक के दौरे के पहले आनन-फानन में स्टेशन परिसर स्टेशन बिल्डिंग और क्वार्टर की रंगाई पुताई के साथ ही दो ट्रैकों के बीच में नाले का निर्माण किया जा रहा था. जिसका 90% कार्य पूरा हो चुका है लेकिन इस नाले का निर्माण घटिया निर्माण सामग्री के साथ किया जा रहा है. एक तरफ से नाला का निर्माण किया जा रहा है और दूसरी तरफ से नाला ढहता जा रहा है. वहीं इस नाले में बरती जा रही कोताही को छुपाने के लिए आनन-फानन में इस निर्माण की रंगाई पुताई कर दी गई. उसके बावजूद भी यह लगातार ढह रहा है. ट्रेनों के रुकने के क्रम में कभी भी कोई पैसेंजर यहां पर घायल हो सकता है. हालांकि इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इसकी जांच होगी और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी (DRM Ramashray Pandey) के द्वारा छपरा ग्रामीण जंक्शन स्टेशन (DRM Varanasi inspected Chapra Rural station) का निरीक्षण किया गया और यहां पर माल गोदाम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई. मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी अधिकारियों के साथ अपने सैलून से बनारस से सीधे छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक को स्थानीय लोगों के द्वारा छपरा कचहरी स्टेशन पर हो रहे नाले के घटिया निर्माण और छपरा कचहरी स्टेशन को टर्मिनल बनाने के संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया.

पढ़ें: वाराणसी रेल प्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

स्थानीय लोगों ने सौंपा ज्ञापन: छपरा कचहरी स्टेशन पर घटिया नाले के निर्माण को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे को ज्ञापन सौंपे जाने पर डीआरएम वाराणसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ईटीवी भारत की खबरों की सत्यता को लेकर अब आम जनता भी इस घटिया निर्माण के विरोध में उतर गई है और इसी के परिणाम स्वरूप स्थानीय लोगों और कुछ समाजसेवियों ने इस संबंध मे मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने शीघ्र ही दोषी संवेदक और दोषी रेल अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: जायजा लेने सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक, कोरोना से निपटने के लिए दिए दिशा-निर्देश

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन: छपरा कचहरी स्टेशन पर महाप्रबंधक के दौरे के पहले आनन-फानन में स्टेशन परिसर स्टेशन बिल्डिंग और क्वार्टर की रंगाई पुताई के साथ ही दो ट्रैकों के बीच में नाले का निर्माण किया जा रहा था. जिसका 90% कार्य पूरा हो चुका है लेकिन इस नाले का निर्माण घटिया निर्माण सामग्री के साथ किया जा रहा है. एक तरफ से नाला का निर्माण किया जा रहा है और दूसरी तरफ से नाला ढहता जा रहा है. वहीं इस नाले में बरती जा रही कोताही को छुपाने के लिए आनन-फानन में इस निर्माण की रंगाई पुताई कर दी गई. उसके बावजूद भी यह लगातार ढह रहा है. ट्रेनों के रुकने के क्रम में कभी भी कोई पैसेंजर यहां पर घायल हो सकता है. हालांकि इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इसकी जांच होगी और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.