छपरा: नेपाल की ओर से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद बिहार की नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं मंगलवार को छपरा के डीएम और सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. साथ ही वहां की स्थिति का निरीक्षण किया.
बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मकेर प्रखंड अंतर्गत बाघा कोल पंचायत में बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाघा पंचायत के वार्ड संख्या 4 और 5 पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है और जलमग्न हो गए हैं.
बाढ़ पीड़ितों के रहने की व्यवस्था
निरीक्षण के बाद अनुमंडल अधिकारी ने मकेर के प्रखंड विकास अधिकारी को अविलंब सभी बाढ़ पीड़ितों को आश्रय स्थल पर सुरक्षित पहुंचाने का निर्देश दिया है. साथ ही मध्य विद्यालय और सरकारी भवनों में इन बाढ़ पीड़ितों के रहने की व्यवस्था करने का आदेश प्रखंड विकास अधिकारी को दिया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्थानीय पदाधिकारियों को भी स्थिति पर नजर बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मकेर प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी और मकेर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौजूद रहे.