ETV Bharat / state

छपरा: DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, NDRF की टीम तैनात - छपरा समाचार

छपरा जिले में गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. बाढ़ से निपटने के लिए जिले में राहत बचाव कार्य के उद्देश्य से एनडीआरएफ की दो टीमों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया गया है.

district magistrate inspection flood affected areas
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:10 AM IST

छपरा: जिले के वाल्मिकी नगर बैराज से 44 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने पानापुर, तरैया प्रखंडों के प्रभावित क्षेत्रों/ तटबंधों आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और मढ़ौरा विनोद कुमार तिवारी उपस्थित रहे.

एनडीआरएफ की दो टीम तैनात
गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानापुर, तरैया, परसा, मकेर, दरियापुर और सोनपुर अंचल के कई पंचायत पूर्ण अथवा आंशिक रूप से प्रभावित होने की संभावना रहती है. इसे देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां विभागीय निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर राहत बचाव कार्य के उद्देश्य से एनडीआरएफ की दो टीमों की तैनाती की गई है. इसमें 41 सदस्य, 06 मोटरबोट, लाईफ जैकेट आदि के साथ पानापुर अंचल के आक्राम्य स्थलों के नजदीक तैनाती की गई है. इसी प्रकार एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जिसमें 15 सदस्य है, 4 मोटरबोट के साथ सोनपुर में तैनाती की गई है.

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और वरीय पदाधिकारियों को तैयारियों के संबंध में निर्देश दिया है. इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, परसा और मकेर, अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच के माध्यम से परसा और अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर दिघवारा और सोनपुर प्रखंडों के संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

रसोई संचालन का निर्देश
जिलाधिकारी के माध्यम से निचलें इलाकों में बसे लोगों के निष्क्रमण करते हुए सामुदायिक रसोई के संचालन का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में पानापुर में प्राथमिक विद्यालय बसहियां और प्राथमिक विद्यालय कोन्ध और तरैया अंचल के मध्य विद्यालय सगुनी में सामुदायिक रसोई आरंभ कर दिया गया है. वहीं पानापुर अंचल के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पृथ्वीपुर में अन्य दो सामुदायिक रसोई आज आरंभ किए जाएंगे.

नाव को किया गया चिन्हित
अंचलों में जनसंख्या निष्क्रमण के उद्देश्य से परिचालन के लिए निजी नाव चिह्नित किए गए हैं. वहीं उपरोक्त अंचलों को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक संख्या में पॉलिथीन सिट्स उपलब्ध कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने दिनांक-20.07.2020 को निर्गत अलर्ट और दिनांक- 21.07.2020 के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी से समन्वय में रहते हुए मानव स्वास्थ्य शिविर, पशु शिविर के संचालन एवं संचालित राहत केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था/ शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है.

छपरा: जिले के वाल्मिकी नगर बैराज से 44 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने पानापुर, तरैया प्रखंडों के प्रभावित क्षेत्रों/ तटबंधों आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और मढ़ौरा विनोद कुमार तिवारी उपस्थित रहे.

एनडीआरएफ की दो टीम तैनात
गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानापुर, तरैया, परसा, मकेर, दरियापुर और सोनपुर अंचल के कई पंचायत पूर्ण अथवा आंशिक रूप से प्रभावित होने की संभावना रहती है. इसे देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां विभागीय निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर राहत बचाव कार्य के उद्देश्य से एनडीआरएफ की दो टीमों की तैनाती की गई है. इसमें 41 सदस्य, 06 मोटरबोट, लाईफ जैकेट आदि के साथ पानापुर अंचल के आक्राम्य स्थलों के नजदीक तैनाती की गई है. इसी प्रकार एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जिसमें 15 सदस्य है, 4 मोटरबोट के साथ सोनपुर में तैनाती की गई है.

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और वरीय पदाधिकारियों को तैयारियों के संबंध में निर्देश दिया है. इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, परसा और मकेर, अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच के माध्यम से परसा और अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर दिघवारा और सोनपुर प्रखंडों के संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

रसोई संचालन का निर्देश
जिलाधिकारी के माध्यम से निचलें इलाकों में बसे लोगों के निष्क्रमण करते हुए सामुदायिक रसोई के संचालन का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में पानापुर में प्राथमिक विद्यालय बसहियां और प्राथमिक विद्यालय कोन्ध और तरैया अंचल के मध्य विद्यालय सगुनी में सामुदायिक रसोई आरंभ कर दिया गया है. वहीं पानापुर अंचल के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पृथ्वीपुर में अन्य दो सामुदायिक रसोई आज आरंभ किए जाएंगे.

नाव को किया गया चिन्हित
अंचलों में जनसंख्या निष्क्रमण के उद्देश्य से परिचालन के लिए निजी नाव चिह्नित किए गए हैं. वहीं उपरोक्त अंचलों को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक संख्या में पॉलिथीन सिट्स उपलब्ध कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने दिनांक-20.07.2020 को निर्गत अलर्ट और दिनांक- 21.07.2020 के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी से समन्वय में रहते हुए मानव स्वास्थ्य शिविर, पशु शिविर के संचालन एवं संचालित राहत केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था/ शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.