सारण: बिहार के सारण में जिला स्तरीय युवा उत्सव (Saran District Level Youth Festival 2021) 2021 का आज पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हो गया. 2 दिनों तक जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुरस्कार का वितरण सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत, गीत, गजल गायन और वादन का भी आयोजन किया गया. शहर के मजहरूल हक एकता भवन (Mazharul Haque Ekta Bhawan in Saran) में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें- वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट से कर रहे थे नौकरी
इस कार्यक्रम में सारण जिले के लगभग दो दर्जन कलाकारों ने संगीत और कला का परिचय दिया. उन्होंने आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुति दी. कई नुक्कड़ नाटकों का भी मंचन किया गया. प्रतियोगिता में ज्यादातर शास्त्रीय संगीत से जुड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर जिले का नाम रोशन किया. सारण में भी लगभग दर्जनों ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने, शास्त्रीय संगीत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. प्रतियोगिता में पेंटिंग और मूर्तिकला के कलाकारों ने भी अपनी-अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया.
प्रतियोगिता में जज की भूमिका में जिले के प्रख्यात संगीतज्ञ उदय नारायण सिंह और विपिन कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, मेंहदी शा, सुधाकर प्रसाद, सतेंद्र दूरदर्शी, रवीश श्रीवास्तव सहित कई जाने-माने चेहरे शामिल थे. शास्त्रीय संगीत में प्रथम स्थान पर आशीष मिश्रा, द्वितीय स्थान पर वैभव देव और तृतीय स्थान पर सरिता कुमारी रहीं. वहीं, एंकर के रूप में संजय भारद्वाज को भी सम्मानित किया गया.
'कोविड संक्रमण खतरे के बीच इस तरह का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है. उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद करता हूं.' - राजेश मीणा, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें- मांझी ने राम के बाद कृष्ण के अस्तित्व को भी नकारा, BJP ने दी ये नसीहत
ये भी पढ़ें- मिस पटना बनीं मुंगेर नौलक्खा की बेटी शनाया यादव, स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया में बिखेरा जलवा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP