छपरा: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर सोनपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से काफी तैयारी किया गया था. सोनपुर के सभी घाटों पर सुबह से ही एनडीआरएफ (NDTV) और पुलिस (Police) बल मौजूद दिखे. इसके अलावा जिले के रिविलगंज (Revilganj) और मांझी (Manjhi) के घाटों पर भी अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी.
ये भी पढ़ें:छपराः गंगा में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान हुई घटना
सोनपुर के काली घाट, कोनहारा घाट, बाबा हरिहर नाथ मन्दिर, गजग्राह चौक पर भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोविड संक्रमण के कारण सोनपुर मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर यहां के लोगों और बाहर से आने वालों श्रद्धालुओं में काफी मायूसी है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई तरह की तैयारियां की गई थी.
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर छपरा, छपरा कचहरी, दिघवारा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी, बीएमपी और रेलवे सुरक्षा बल की टुकड़ियों को लगाया गया था. श्रद्धालुओं को ट्रेनों से पकड़ने में परेशानी नहीं हो इसके लिए सोनपुर मंडल द्वारा मेला परिसर स्थित टिकट काउंटर सहित 6 विशेष टिकट काउंटर खोले गए थे. इसके अलावे आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त ट्रेनों को रोकने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें:गुरुनानक जयंती: बेतिया में नगर कीर्तन का आयोजन, महिलाओं ने लगाया सड़कों पर झाड़ू
इसके अतिरिक्त भीड़-भाड़ के मद्देनजर सवारी गाड़ियों के ठहराव के समय में भी वृद्धि की गई थी. सोनपुर मंडल द्वारा अतिरिक्त स्टाफ को भी स्टैंड बाई में रखा गया है जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर तत्काल डिप्लॉय किया जा सकेगा. मुजफ्फरपुर, छपरा और पाटलिपुत्र स्टेशनों के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही है. सभी स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर के स्टाफ को चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उदघोषणा प्रणाली द्वारा लगातार ट्रेन संबंधी आवश्यक सूचनाएं प्रसारित किया जा रहा है.