छपरा: छपरा मंडल कारा (Circle Prison) के एक सजायाफ्ता कैदी की (Death Convicted Prisoner) इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) में मौत हो गई. मृतक कैदी छपरा जिले के पार्षद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी पंछी राय का 50 वर्षीय पुत्र विजय राय था. वह हत्या के एक मामले में विगत कुछ वर्षों से छपरा के मंडल कारा में सजा काट रहा था.
ये भी पढ़ें- घर से 10 कदम दूरी पर ही बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा, मौत के बाद शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन
इसी दौरान मंगलवार को उसकी तबीयत अचानक काफी खराब हो गई. जेल प्रशासन ने उसे छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक धनंजय कुमार के द्वारा उसका इलाज किया गया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि छपरा मंडल कारा के अधिकारियों के द्वारा उसके इलाज में कोताही बरती गई. जब मंगलवार को ही उसकी तबीयत खराब हुई थी तो उसे रात भर मंडल कारा में रोका क्यों गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: छपरा में पुलिस की दबंगई, पहले सब्जी वाले का पलट दिया ठेला, फिर जमकर कर दी पिटाई
तबीयत खराब होने के एक दिन बाद बुधवार को उसे क्यों भर्ती कराया गया. जबकि मंगलवार की रात को ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी. इस मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह रहे हैं. परिजनों में काफी आक्रोश है. हालांकि, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री ने छपरा में की राजस्व संग्रहण और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक
ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर छपरा में दो लाख रुपए की लूट, CSP संचालक हैं लुटेरों के आसान शिकार
ये भी पढ़ें- दुल्हन की विदाई कराने आया युवक उसका आशिक निकला... कह रहा था 'जल्दी कीजिए, मुहूर्त निकल रहा'