सारणः बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में 2019 में दारोगा मिथिलेश साह और हवलदार के हत्या मामले में एसआईटी ने बड़ीं कार्रवाई की है. एसआईटी ने 50 हजार इनामी मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार सिंह समेत 5 अपराधियों को गरखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (Wanted Bittu Kumar Singh Arrested In Saran) कर लिया है. सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. सभी अपराधी वाहन में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. इससे पहले ही पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-सारण में सड़क किनारे मिले दो शव, गर्दन में मफलर फंसा कर की थी हत्या
"फरार रहते हुए बिट्टू ने अपने गैंग के जरिए बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस बिट्टू की सरगर्मी से तलाश कर रही थी और इसी दौरान बिट्टू गरखा के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने चार साथियों के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने जाते वक्त पकड़ा गया है." -संतोष कुमार, सारण एसपी
भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामदः एसपी संतोष कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम ने गड़खा थाना क्षेत्र से अपराधी किया है. गिरफ्तार होने वालों में जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी बिट्टू कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार और रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी सौरभ कुमार उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी पिस्तौल और 12 कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक डोंगल, एक चारपहिया गाड़ी भी बरामद किया गया. गिरफ्तारी के बाद सारण पुलिस ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-सारण में सड़क पर मिला अधेड़ का शव, अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार