सारण: छपरा में इन दिनों वाहन चालकों ने अनियंत्रित तरीके से वाहनों के परिचालन से लगातार दुर्घटना हो रही है. बीते एक हफ्ते के अन्दर सारण जिले में लगभग दर्जनों लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वहीं, गरखा थाना क्षेत्र के मानपुर मुख्यपथ पर विश्वम्भपुर के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति की पीएचसी ले जाने के दौरान मौत हो गई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग
इस घटना में जहां एक पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार घायल हो गया और पिकअप चालक भाग निकला. वहीं, स्थानीय लोगों ने जब देखा की साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया है तब मौके पर लोगों ने गभीर रूप से घायल व्यक्ति को लेकर पीएचसी ले जाने के क्रम में ही उस व्यक्ती की मौत हो गई. वहीं, इस घटना की सूचना जब घर वालों को दी गई तो रोते-पीटते हुए पीएचसी पहुंचे. वहीं, नाराज आक्रोशित ग्रमीणों ने गरखा मानपुर मुख्य पथ को घंटो जामकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे है.
स्थानीय थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी की आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मृतक की पहचान विश्वम्भपुर पोखरी के पास के रहने वाले 65 वर्षीय राम सरेख राय के रूप में की गई है. घटनास्थल पर से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.