ETV Bharat / state

लाखों के फर्जीवाड़े के बाद CSP संचालक की मौत, बैंक ने लोन लेने वालों को भेजा नोटिस - bihar news

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने राशि वसूली के लिए लोन लेने वाले पुरुष और महिलाओं के घर नोटिस भेजा. नोटिस मिलने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया.

पीड़ित महिलाएं
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 12:52 PM IST

छपराः जिले के कोपा थाना अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबद्ध एक सीएसपी ने अनवल और पियानो गांव के लोगों को लाखों का चूना लगाया है. यहां की गरीब महिलाएं और पुरुष लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं. फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय ग्रामीणों और अनवल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार साह ने ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक से इसकी शिकायत की है.

chhapra
पीड़ित महिलाएं

बैंक ने भेजी राशि वसूली की नोटिस
बताया जाता है कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा कोपा से जुड़े अनवल सीएसपी से गरीब महिलाओं से लोन के नाम पर 80 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने राशि वसूली के लिए ऋणी पुरुष और महिलाओं के यहां नोटिस भेजी. नोटिस मिलने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव की लगभग बीस महिलाओं को एक विशेष अभियान के तहत 25 से 40 हजार तक का लोन स्वीकृत किया गया था.

chhapra
पीड़ित महिलाएं और पुरूष

सीएसपी संचालक को दी गई थी लोन की राशि
पीड़ित महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएसपी संचालक धनंजय राम ने झांसा दिया था कि अगर समय पर मिली लोन की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा तो फिर से एक-एक लाख का लोन दोबारा मिल जायेगा. इसी आशा और विश्वास के साथ महिलाएं समय पर सीएसपी संचालक के यहां लोन की राशि जमा करती गईं.

chhapra
सीएसपी कार्यालय

सीएसपी संचालक की हुई मौत
गांव वालों ने बताय कि उस राशि को सीएसपी संचालक ने बैंक में जमा नहीं किया. लेकिन राशि जमा करने की रसीद उन्हें देते गया. उसके बाद लंबी बीमारी के कारण सीएसपी संचालक की मृत्यु कुछ महीने पहले हो गई. वहीं, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने सभी ऋणी महिलाओं को लोन की राशि अविलंब जमा करने का नोटिस भेज दिया. जिसे देख गांव के लोग दंग रह गए.

chhapra
पियानो गांव

कई लोग हुए फर्जीवाड़ा के शिकार
जलालपुर प्रखंड व कोपा थाना क्षेत्र के अनवल और पियानो गांव निवासी जौहर बीबी, हजाकन बीबी, माया देवी, उर्मिला देवी, रौशन खातून, रंजू देवी, देवांती देवी, देव कुमारी देवी, रामावती देवी, निर्मला देवी, खैरन बीबी, लायची देवी, सायरा बेगम, गीता देवी, हेमा देवी के अलावे कुछ पुरूष भी फर्जीवाड़ा के शिकार हुए हैं. जिनमें लाल मोहम्मद, अनिल चौधरी, मुकेन्द्र राम, अमरेंद्र राम, प्रमोद कुमार शर्मा, आलिम मियां, अब्दुल रहमान, सुरेश राम, मनीलाल महतो, वकील महतो, राकेश कुमार साह, विदेंश्वरी साह समेत कई अन्य शामिल है.

जानकारी देते पीड़ित लोग

फर्जीवाड़े के जांच की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएसपी संचालक के जरिए किए गए फर्जीवाड़े की जांच किसी वरीय अधिकारियों से कराई जाये तो ये संख्या करोड़ों तक पहुंच सकती है., क्योंकि बचत खाता और पेंशन खाते में भी इस तरह के फर्जीवाड़े किए गए हैं. कुछ वैसे भी लाभुक हैं जिसके पेंशन की राशि अगूंठा लगाकर उठा लिया गया है. लाभुक को कहा जाता था कि अंगूठा लगाते ही लिंक फेल हो गया है. लेकिन तीन दिन बाद आइयेगा तो पेमेंट हो जायेगा.

बैंक के महाप्रबंधक से की गई शिकायत
स्थानीय ग्रामीणों व अनवल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार साह ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक से इसकी शिकायत की है, जिसमें पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए पीड़ितों के साथ न्याय करने की मांग की गई हैं. वहीं, इस मामलें में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शिवपूजन प्रसाद का कहना है कि जिनके नाम पर लोन मिला हुआ है और राशि का भुगतान नहीं किया गया है. वैसे ही लोगों को बैंक ने नोटिस भेजा है.

छपराः जिले के कोपा थाना अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबद्ध एक सीएसपी ने अनवल और पियानो गांव के लोगों को लाखों का चूना लगाया है. यहां की गरीब महिलाएं और पुरुष लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं. फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय ग्रामीणों और अनवल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार साह ने ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक से इसकी शिकायत की है.

chhapra
पीड़ित महिलाएं

बैंक ने भेजी राशि वसूली की नोटिस
बताया जाता है कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा कोपा से जुड़े अनवल सीएसपी से गरीब महिलाओं से लोन के नाम पर 80 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने राशि वसूली के लिए ऋणी पुरुष और महिलाओं के यहां नोटिस भेजी. नोटिस मिलने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव की लगभग बीस महिलाओं को एक विशेष अभियान के तहत 25 से 40 हजार तक का लोन स्वीकृत किया गया था.

chhapra
पीड़ित महिलाएं और पुरूष

सीएसपी संचालक को दी गई थी लोन की राशि
पीड़ित महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएसपी संचालक धनंजय राम ने झांसा दिया था कि अगर समय पर मिली लोन की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा तो फिर से एक-एक लाख का लोन दोबारा मिल जायेगा. इसी आशा और विश्वास के साथ महिलाएं समय पर सीएसपी संचालक के यहां लोन की राशि जमा करती गईं.

chhapra
सीएसपी कार्यालय

सीएसपी संचालक की हुई मौत
गांव वालों ने बताय कि उस राशि को सीएसपी संचालक ने बैंक में जमा नहीं किया. लेकिन राशि जमा करने की रसीद उन्हें देते गया. उसके बाद लंबी बीमारी के कारण सीएसपी संचालक की मृत्यु कुछ महीने पहले हो गई. वहीं, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने सभी ऋणी महिलाओं को लोन की राशि अविलंब जमा करने का नोटिस भेज दिया. जिसे देख गांव के लोग दंग रह गए.

chhapra
पियानो गांव

कई लोग हुए फर्जीवाड़ा के शिकार
जलालपुर प्रखंड व कोपा थाना क्षेत्र के अनवल और पियानो गांव निवासी जौहर बीबी, हजाकन बीबी, माया देवी, उर्मिला देवी, रौशन खातून, रंजू देवी, देवांती देवी, देव कुमारी देवी, रामावती देवी, निर्मला देवी, खैरन बीबी, लायची देवी, सायरा बेगम, गीता देवी, हेमा देवी के अलावे कुछ पुरूष भी फर्जीवाड़ा के शिकार हुए हैं. जिनमें लाल मोहम्मद, अनिल चौधरी, मुकेन्द्र राम, अमरेंद्र राम, प्रमोद कुमार शर्मा, आलिम मियां, अब्दुल रहमान, सुरेश राम, मनीलाल महतो, वकील महतो, राकेश कुमार साह, विदेंश्वरी साह समेत कई अन्य शामिल है.

जानकारी देते पीड़ित लोग

फर्जीवाड़े के जांच की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएसपी संचालक के जरिए किए गए फर्जीवाड़े की जांच किसी वरीय अधिकारियों से कराई जाये तो ये संख्या करोड़ों तक पहुंच सकती है., क्योंकि बचत खाता और पेंशन खाते में भी इस तरह के फर्जीवाड़े किए गए हैं. कुछ वैसे भी लाभुक हैं जिसके पेंशन की राशि अगूंठा लगाकर उठा लिया गया है. लाभुक को कहा जाता था कि अंगूठा लगाते ही लिंक फेल हो गया है. लेकिन तीन दिन बाद आइयेगा तो पेमेंट हो जायेगा.

बैंक के महाप्रबंधक से की गई शिकायत
स्थानीय ग्रामीणों व अनवल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार साह ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक से इसकी शिकायत की है, जिसमें पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए पीड़ितों के साथ न्याय करने की मांग की गई हैं. वहीं, इस मामलें में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शिवपूजन प्रसाद का कहना है कि जिनके नाम पर लोन मिला हुआ है और राशि का भुगतान नहीं किया गया है. वैसे ही लोगों को बैंक ने नोटिस भेजा है.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-CSP ME DHOKHADHADI
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:- देश को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों का भ्रमण करते हैं और साथ ही डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रहे है वही बिहार के सारण में सीएसपी संचालक द्वारा गांव की ग़रीब व अशिक्षित पुरूष व महिलाओं से बैंकों में रुपये जमा करने व लोन देने के नाम पर लगभग 50 से ज्यादा लोगों से करीब 80 लाख रुपये का फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है.

सारण ज़िले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबद्ध सीएसपी पियानों के अनवल गांव
में गरीब महिलाएं लोन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के शिकार हुई हैं, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा कोपा से जुड़े अनवल सीएसपी से गरीब महिलाओं के लोन के नाम पर 80 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने राशि वसूली के लिए ऋणी पुरुष व महिलाओं के यहां नोटिस भेजा हैं, नोटिस मिलने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया हैं.

Body:ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार अनवल गांव के लगभग बीस महिलाओं को एक विशेष अभियान के तहत 25 से 40 हजार तक का लोन सीएसपी के माध्यम से स्वीकृत किया गया था, पिड़ित महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएसपी संचालक धनंजय राम ने झांसा दिया था कि अगर समय पर पहले से मिली लोन की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा तो फिर से एक-एक लाख का लोन दुबारा मिल जायेगा.

इसी आशा व विश्वास के साथ महिलाओं ने ससमय सीएसपी संचालक के यहां लोन की राशि जमा करते गई लेकिन उस राशि को सीएसपी संचालक द्वारा उनके खाते में रूपये जमा ही नहीं किया लेकिन महिलाओं को राशि जमा करने का रसीद देते गया उसके बाद सीएसपी संचालक की मृत्यु लंबी बीमारी के कारण विगत कुछ महीने पूर्व हो गया, वही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा सभी ऋणी महिलाओं को लोन की राशि अविलंब जमा करने का नोटिस भेज दिया गया है.

जलालपुर प्रखंड व कोपा थाना क्षेत्र के अनवल एवं पियानो गांव निवासी जौहर बीबी, हजाकन बीबी, माया देवी, उर्मिला देवी, रौशन खातून, रंजू देवी, देवांती देवी, देव कुमारी देवी, रामावती देवी, निर्मला देवी, खैरन बीबी, लायची देवी, सायरा बेगम, गीता देवी, हेमा देवी के अलावे कुछ पुरूष भी फर्जीवाड़ा के शिकार हुए हैं जिनमें लाल महम्मद, अनिल चौधरी, मुकेन्द्र राम, अमरेंद्र राम, प्रमोद कुमार शर्मा, आलिम मियां, अब्दुल रहमान, सुरेश राम, मनीलाल महतो, वकील महतो, राकेश कुमार साह, विदेंश्वरी साह सहित कई अन्य शामिल है.

Byte:-वॉक थ्रू
पीड़ित महिला व पुरुष
मोहम्मद मुहर्रम, पूर्व मुखिया
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी


Conclusion:स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएसपी संचालक द्वारा किया गए फर्जीवाड़े की जांच किसी वरीय अधिकारियों से कराई जाये तो करोड़ों तक संख्या पहुंच सकती हैं, क्योंकि बचत खाता तथा पेंशन खाते में भी इस तरह के फर्जीवाड़े किया गया है, कुछ वैसे भी लाभुक हैं जिसके पेंशन की राशि अगूंठा लगाकर उठा लिया गया है और लाभुक को कहा जाता था कि अंगूठा लगाते ही लिंक फेल हो गया हैं लेकिन तीन दिन बाद आइयेगा तो पेमेंट हो जायेगा.

हालांकि इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय ग्रामीणों व अनवल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार साह द्वारा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक से शिकायत किया गया है, जिसमें पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए पीड़ितों के साथ न्याय करने की मांग की गई हैं. वही इस मामलें में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शिवपूजन प्रसाद का कहना है कि जिनके नाम पर लोन मिला हुआ है और वे लोग लोन की राशि का भुगतान नही किया गया हैं वैसे लोगों को बैंक द्वारा नोटिश भेजा गया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.