ETV Bharat / state

छपरा-औड़िहार रेलखंड का निरीक्षण करेंगे CRS, स्पीड ट्रायल का भी लेंगे जायजा - पूर्वोत्तर रेलवे

छपरा-औड़िहार रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का जल्द सीआरएस निरीक्षण करेंगे. इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

रेललाइन
रेललाइन
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:32 PM IST

छपरा: रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन वाराणसी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को पूर्वी रेल संरक्षा आयुक्त लतीफ अहमद खान दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से छपरा और औड़िहार रेलखंड के दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय की ओर से सुविधाओं के उन्नयन और परिचालक सुगमता के लिए वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी छपरा रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य बहुत ही तेजी से जारी है. दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत छपरा औड़िहार रेल खंड में नवनिर्मित दूसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण सोमवार को होगा. इस अवसर पर उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख विभाग अध्यक्षों समेत मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पांडेय मंडलीय अधिकारी समेत रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

किया जाएगा स्पीडी ट्रायल
बता दें कि सोमवार को दोपहर 3 बजे संपूर्ण निरीक्षण के उपरांत विद्युत इंजन से स्पीडी ट्रायल किया जाएगा. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि स्पीड ट्रायल के दौरान इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से अपील किया गया है कि वे रेलवे ट्रैक से दूर रहें और पूरी सावधानी बरतें. साथ ही अपने बच्चों और मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर बिल्कुल ना जाने दें. अब तक निर्माण कार्य ही चल रहा था. पहली बार रेल ट्रैक पर रेल सुरक्षा आयुक्त की ट्रेन चलेगी और सब सही पाए जाने पर इसे यातायात के लिए खोला जाएगा.

छपरा: रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन वाराणसी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को पूर्वी रेल संरक्षा आयुक्त लतीफ अहमद खान दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से छपरा और औड़िहार रेलखंड के दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय की ओर से सुविधाओं के उन्नयन और परिचालक सुगमता के लिए वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी छपरा रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य बहुत ही तेजी से जारी है. दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत छपरा औड़िहार रेल खंड में नवनिर्मित दूसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण सोमवार को होगा. इस अवसर पर उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख विभाग अध्यक्षों समेत मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पांडेय मंडलीय अधिकारी समेत रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

किया जाएगा स्पीडी ट्रायल
बता दें कि सोमवार को दोपहर 3 बजे संपूर्ण निरीक्षण के उपरांत विद्युत इंजन से स्पीडी ट्रायल किया जाएगा. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि स्पीड ट्रायल के दौरान इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से अपील किया गया है कि वे रेलवे ट्रैक से दूर रहें और पूरी सावधानी बरतें. साथ ही अपने बच्चों और मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर बिल्कुल ना जाने दें. अब तक निर्माण कार्य ही चल रहा था. पहली बार रेल ट्रैक पर रेल सुरक्षा आयुक्त की ट्रेन चलेगी और सब सही पाए जाने पर इसे यातायात के लिए खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.