ETV Bharat / state

नामांकन दाखिल करने के लिए रशीद कटवाने को लेकर मांझी प्रखंड कार्यालय में लगी अभ्यर्थियों की भीड़ - Crowd gathered to cut Rasheed

सारण में दूसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार से नामांकन दाखिल किया जाएगा. जिसको लेकर सोमवार को रसीद कटाने के लिये जिले के मांझी प्रखंड कार्यालय पर अभ्यार्थियों की भारी भीड़ लग गयी.

रसीद कटवाने को लेकर लगी लोगों की भारी भीड़
रसीद कटवाने को लेकर लगी लोगों की भारी भीड़
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:59 PM IST

सारण(मांझी): बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) की शुरुआत हो गयी है. पहले चरण में मतदान (Voting) को लेकर नामांकन चल रहा है. इसी कड़ी में सारण (Saran) जिले में 29 सितंबर को मांझी प्रखंड (Manjhi Block) के 23 पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की रसीद कटाने के लिये अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके चलते प्रखंड मुख्यालय पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में मंगलवार से पंचायत चुनाव का आगाज, तीन ब्लॉक में 7 से 13 सितंबर तक नामांकन

तेज धूप के कारण पसीने से तरबतर हो रहे अभ्यर्थी अव्यवस्था को लेकर शिकायत कर रहे थे. उनका कहना था कि रसीद कटाने के लिये बनाए गए आठ काउंटर के बाहर टेन्ट नहीं लगाए जाने के कारण और अलग-अलग पदों के काउंटर के बीच फासला नहीं रहने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

अत्यधिक भीड़ की वजह से अभ्यर्थियों को कतारबद्ध करने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों के सहारे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिन भर जूझते रहे. वहीं सड़क पर बड़ी संख्या में बाइक खड़ी कर दिए जाने के कारण स्थानीय पीएचसी में आने जाने वाले एम्बुलेंस को भी निकालने में घण्टे भर इंतजार करना पड़ रहा था.

अभ्यर्थियों को होने वाली परेशानी के सम्बंध में पूछे जाने पर स्थानीय बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नील कमल ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है. कल तक बैरिकेटिंग आदि को और अधिक दुरुस्त किया जाएगा. उधर भीड़ में शामिल अभ्यर्थी रसीद कटाने में सफल रहने के बाद पेड़ की छांव में बैठकर सुकून महसूस कर रहे थे.

प्रखंड मुख्यालय पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर ठेले खोमचे वालों के सामने काफी भीड़ देखा गया. उधर मुख्य सड़क से होकर गोदाम तक जाने वाली सड़क के जर्जर होने और सरकारी अनाज गोदाम पर माल ढोने वाली वाहनों की आवाजाही से अभ्यर्थियों की परेशानियां बढ़ गई थी. जिसके चलते प्रशासन ने नामांकल में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर अनाज की ढुलाई दिन के बजाय रात में कराने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:जनता ने पंचायत प्रतिनिधि से मांगा 5 साल का हिसाब, पूछा- 'इतने साल कहां थे जनाब?'

सारण(मांझी): बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) की शुरुआत हो गयी है. पहले चरण में मतदान (Voting) को लेकर नामांकन चल रहा है. इसी कड़ी में सारण (Saran) जिले में 29 सितंबर को मांझी प्रखंड (Manjhi Block) के 23 पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की रसीद कटाने के लिये अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके चलते प्रखंड मुख्यालय पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में मंगलवार से पंचायत चुनाव का आगाज, तीन ब्लॉक में 7 से 13 सितंबर तक नामांकन

तेज धूप के कारण पसीने से तरबतर हो रहे अभ्यर्थी अव्यवस्था को लेकर शिकायत कर रहे थे. उनका कहना था कि रसीद कटाने के लिये बनाए गए आठ काउंटर के बाहर टेन्ट नहीं लगाए जाने के कारण और अलग-अलग पदों के काउंटर के बीच फासला नहीं रहने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

अत्यधिक भीड़ की वजह से अभ्यर्थियों को कतारबद्ध करने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों के सहारे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिन भर जूझते रहे. वहीं सड़क पर बड़ी संख्या में बाइक खड़ी कर दिए जाने के कारण स्थानीय पीएचसी में आने जाने वाले एम्बुलेंस को भी निकालने में घण्टे भर इंतजार करना पड़ रहा था.

अभ्यर्थियों को होने वाली परेशानी के सम्बंध में पूछे जाने पर स्थानीय बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नील कमल ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है. कल तक बैरिकेटिंग आदि को और अधिक दुरुस्त किया जाएगा. उधर भीड़ में शामिल अभ्यर्थी रसीद कटाने में सफल रहने के बाद पेड़ की छांव में बैठकर सुकून महसूस कर रहे थे.

प्रखंड मुख्यालय पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर ठेले खोमचे वालों के सामने काफी भीड़ देखा गया. उधर मुख्य सड़क से होकर गोदाम तक जाने वाली सड़क के जर्जर होने और सरकारी अनाज गोदाम पर माल ढोने वाली वाहनों की आवाजाही से अभ्यर्थियों की परेशानियां बढ़ गई थी. जिसके चलते प्रशासन ने नामांकल में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर अनाज की ढुलाई दिन के बजाय रात में कराने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:जनता ने पंचायत प्रतिनिधि से मांगा 5 साल का हिसाब, पूछा- 'इतने साल कहां थे जनाब?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.