सारण: जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बरवां गांव स्थित गंडक नहर के समीप पहले से घात लगाये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से करीब 90 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय काला दिवस मनाने पहुंचे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घात लगाए अपराधियों ने लूटा
एकमा बाजार स्थित बंधन बैंक माइक्रो फाइनेंस का फील्ड कर्मी सरोज कुमार साह नहर मार्ग से बरवां हाथी राय के टोला ग्राहकों से रुपये का लेन-देन करने जा रहा था. वह जैसे ही गांव के बाहर नहर मोड़ पर पहुंचा, वहां पहले से घात लगाये दो बाइक पर मौजूद चार अपराधियों ने उसे रोक लिया. उसके बाद एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर सटा दिया.
अपराधियों ने जबरन बाइक की डिक्की खोली और उसमें रखे रुपयों का बैग निकालकर फरार हो गए. कुछ ही क्षण में अचानक हुई इस घटना से फाइनेंस कर्मी अवाक रह गया. उसके बाद उसने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में जमीन विवाद: पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाने की कोशिश, 5 घायल
जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के निर्देश पर एसआई रामाशीष सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ एवं रुपये की बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.