छपरा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. लगातार एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक और मामला मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का सामने आया है. अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के परिसर में लगे सीडीएम मशीन का शटर काट कर एक लाख से ज्यादा की चोरी की है.
छपरा में CDM मशीन काटकर लाखों की चोरी: जानकारी के अनुसार चोरों ने एक लाख दो हजार एक सौ रुपए की चोरी की है. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. चोरों के द्वारा सीडीएम मशीन के शटर में लगे ताले को गैस कटर से काटा गया है.
CCTV काटा वायर: वहीं बैंक परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार को काट दिया गया है. मौके पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
ब्रांच मैनेजर का बयान: वही ब्रांच मैनेजर मुहम्मद मुमताज आलम ने बताया कि "बैक परिसर में लगे सीडीएम मशीन जो रुपये जमा निकासी के लिए लगाया गया है, जिसमें ग्राहकों के द्वारा रुपया जमा किया जाता है, उससे एक लाख दो हजार एक सौ रूपए की चोरी की गई है. चोरों के द्वारा गैस कटर से मशीन को काटकर चोरी की गई है."
कार सवार अपराधियों की करतूत: वहीं आस पास के कैमरे में कैद फुटेज में दिखा कि कार सवार आधा दर्जन अपराधियों के द्वारा बैंक परिसर के बाहर पहुंच चादर ओढ़ कैमरे के तार को क्षतिग्रस्त कर शटर काट चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके पहले भी मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक, डुमरसन गोला में भी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो सका. वहीं सूत्रों ने बताया कि अपराधी लगभग दो घंटे तक घटना को अंजाम देते रहे पर गश्ती गाड़ी को घटना का पता भी नहीं चल पाया.
क्या है CDM मशीन: CDM नकद जमा मशीन का संक्षिप्त रूप है. एटीएम या स्वचालित टेलर मशीन के विपरीक काम करता है. सीएमम मशीन उसी खाते से नकदी निकालने के बजाय ग्राहकों के बैंक खाते में जमा एक्सेप्ट करती है.
पढ़ें- Munger Crime: एटीएम काटकर 30 लाख रुपये ले भागे चोर, पेंट स्प्रे के बाद भी CCTV में वारदात कैद