सारण: बिहार में चोरी और धोखाधड़ी के मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर एटीएम के साथ हेरा फेरी कर पैसे निकालने का आरोप है.
दो अपराधियों को किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, सारण पुलिस द्वारा तरैया थाना अंतर्गत एटीएम मशीन के कैसेट वितरण को बदलकर धोखाधड़ी करने का आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पचरोड़ स्थित एटीएम मशीन के ऊपरी भाग को खोलकर कैसेट वितरण को बदलकर पैसे की निकासी कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से से 2.43 लाख रूपये के साथ 8 एटीएम, दो मोबाइल, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक आधार कार्ड को जब्त किया है.
तीन एटीएम को बना निशाना: इस संबंध में तरैया थाना कांड संख्या 425/ 23 दर्ज कर कारवाई की जा रही है. पकड़े गए अपराधियों द्वारा परसा थाना कांड संख्या 417/ 23 अंजनी बाजार स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से 4.32 लाख तथा बनियापुर थाना कांड संख्या 567/23 में बनियापुर बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से 48 हजार निकासी की घटनाओं में संलिप्त स्वीकार की गई है.
2.43 लाख नगद बरामद : पकड़े गए अपराधियों के नाम उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर स्थित साकिन भरवलिया थाना मेहदावल निवासी विजय पांडे तथा सारण के मझौलिया थाना निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. इनके पास से आठ एटीएम, दो मोबाइल और 2.43 लाख नगद बरामद किया गया है.
"एटीएम मशीन के पैसा से हेरा फेरी करने वाले अपराधियों की बड़े लंबे समय से तलाश थी. हमने दोनों के पास से 2.43 लाख रूपये के साथ 8 एटीएम, दो मोबाइल, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक आधार कार्ड को जब्त किया है. फिवहाल उन्हें गिरफ्तार किया गया है. " - डॉ गौरव मंगला, पुलिस अधीक्षक, सारण
इसे भी पढ़े- बेतिया में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार निकाले, अनजान व्यक्ति के हाथों में नहीं दें एटीएम कार्ड