ETV Bharat / state

Murder In Saran : सारण में व्यवसायी की हत्या, लूटपाट के दौरान मारी गोली - Murder In Saran

बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एकमा थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में एक व्यवसायी जो अपनी दुकान से घर जा रहा था उसे लूटपाट के इरादे से पहले रोका गया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या (Businessman shot dead ) कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 10:16 PM IST

सारण : सारण में लूटपाट के दौरान एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई. व्यवसायी की पहचान एकमा बाजार निवासी राजेश प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गोली लगने से घटनास्थल पर ही व्यवसायी की मौत हो गई थी. स्थानीय लोग को जब इसकी जानकारी मिली तो वह आनन फानन में उसे लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : Buxar Crime : पिस्टल मुंह में सटाकर मारी गोली, एक की मौत, दूसरे के पैर में लगी

लूटपाट के दौरान मारी गई गोली : मृतक की एकमा बाजार में सेंट्रल बैंक के पास किराना की दुकान थी. बताया जाता है कि वह अपने दुकान से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान लूटपाट की नीयत से अपराधियों ने उसे गोली का शिकार बना दिया. एकमा में व्यवसायाई की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और काफी सारे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एकत्रित हो गए. व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिएपुलिस ने छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस कर रही हत्या के कारणों की जांच : घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं एकमा पुलिस का कहना है कि यह हत्या कैसे और किन परिस्थिति में की गई है. यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस विषय पर जांच की जा रही है कि यह हत्या लूटपाट की नीयत से की गई है या पुरानी या आपसी रंजिश में हत्या हुई है.

सारण : सारण में लूटपाट के दौरान एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई. व्यवसायी की पहचान एकमा बाजार निवासी राजेश प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गोली लगने से घटनास्थल पर ही व्यवसायी की मौत हो गई थी. स्थानीय लोग को जब इसकी जानकारी मिली तो वह आनन फानन में उसे लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : Buxar Crime : पिस्टल मुंह में सटाकर मारी गोली, एक की मौत, दूसरे के पैर में लगी

लूटपाट के दौरान मारी गई गोली : मृतक की एकमा बाजार में सेंट्रल बैंक के पास किराना की दुकान थी. बताया जाता है कि वह अपने दुकान से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान लूटपाट की नीयत से अपराधियों ने उसे गोली का शिकार बना दिया. एकमा में व्यवसायाई की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और काफी सारे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एकत्रित हो गए. व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिएपुलिस ने छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस कर रही हत्या के कारणों की जांच : घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं एकमा पुलिस का कहना है कि यह हत्या कैसे और किन परिस्थिति में की गई है. यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस विषय पर जांच की जा रही है कि यह हत्या लूटपाट की नीयत से की गई है या पुरानी या आपसी रंजिश में हत्या हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.