सारण (अमनौर): भाकपा-माले राज्य कमेटी के आह्वान पर अमनौर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के पैगा-विशुनपुरा गांव में कोरोना गाइडलाइन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. पार्टी के प्रखंड मनरेगा प्रभारी दिलीप राउत और खेग्रामस के राज्य कमेटी सदस्य सह खेग्रामस सारण जिला प्रभारी जिवनंदन राय के नेतृत्व में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का स्लोगन लिखे तख्ती हाथों में लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ेंः पटना AIIMS और IGIMS में डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बेड रिजर्व रखने और मानदेय बढ़ाने की मांग
कृषि कार्य से जोड़ने की मांग
स्लोगन में मनरेगा के तहत मजदूरों को 200 दिन काम और पांच सौ रुपये मजदूरी तय करने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने, सभी मनरेगा मजदूर को जॉब कार्ड उपलब्ध कराने और मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी सख्ती से लागू करने की मांगे प्रमुख थे.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
धरना देने वालो में मुख्य रूप से बब्बन राउत, शैलेश राउत, संतोष मांझी, फुलिया देवी, सुगंती देवी, लीलावती देवी और अन्य शामिल रहे.