सारण: जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लगाए जाने के बाद दैनिक मजदूरी करने वाले गरीबों की स्थिति दो दिनों में ही खस्ता हो चुकी है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर प्रशासन के माध्यम से सामुदायिक किचन का संचालन करने का निर्णय लिया गया. जिला स्कूल और विशेश्वर सेमिनरी विद्यालय में सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया गया है. इन दोनों जगहों पर जिला प्रशासन के माध्यम से दोनों समय में मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: CM ने गरीबों के लिए सामुदायिक किचन चलाने का दिया निर्देश
गरीबों के लिए मुफ्त में भोजन
इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण शहर के रिक्शा चालकों और अत्यंत गरीब परिवार के लोगों के सामने दो वक्त के भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई थी. वे लोग मजबूर होकर रोटी की तलाश में शहर में भटक रहे थे. जिसको ध्यान में रखते हुए शहर के जिला स्कूल और बिशेश्वर सेमिनरी विद्यालय में सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया गया है.
इसे भी पढ़ें: शिवहर: जिला मुख्यालय में सामुदायिक किचेन का हुआ शुभारंभ
कमेठी का गठन
जिलाधिकारी की देखरेख में एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी भोजन व्यवस्था की देखरेख कर रही है. मजदूरों को भटकना न पड़े, इसके लिए इस तरह की व्यवस्था की शुरुआत की गई है. वहीं इस बार अभी तक कोई भी स्वयंसेवी संस्था भूखे को भोजन कराने और गरीबों को फ्री में राशन बांटने के लिए आगे नहीं आई है.