ETV Bharat / state

सारणः शादी समारोह के दौरान हिंसक झड़प में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई.

saran
saran
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:48 PM IST

सारणः छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर के दहीयावा टोला मोहल्ले मे एक शादी समारोह के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को इलाज हेतु छपरा के सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पर इनका प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर अवस्था में घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट
दो गुटों में हिंसक झड़प वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर टाउन थाना, भगवान बाजार थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक रविन्द्र सिंह की छपरा के योगीनिया कोठी के पास सुधा दूध की दुकान है और शनिवार को इनके भांजे की बारात थी. उसी में दहियावा टोला निवासी केदार सिंह और शंभु सिंह की ओर से फायरिंग की गई. जिससे अभिषेक सिंह और रविन्द्र सिंह की कमर में गोली लगी.

आधा दर्जन घायल

केदार सिंह के पुत्र के किसी गाड़ी पर हाथ रखने और उस गाड़ी को साईड लगाने के कारण इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया. यह घटना रात 10 बजे एक छोटे से विवाद से शुरू हुआ था और मध्य रात्रि होते होते एक बड़ी घटना में बदल गया. जिसमें दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयीं. घटना के बाद मोहल्ले में स्थिति काफी तनावपूर्ण है. वहीं, घर में मातम का माहौल है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सारणः छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर के दहीयावा टोला मोहल्ले मे एक शादी समारोह के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को इलाज हेतु छपरा के सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पर इनका प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर अवस्था में घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट
दो गुटों में हिंसक झड़प वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर टाउन थाना, भगवान बाजार थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक रविन्द्र सिंह की छपरा के योगीनिया कोठी के पास सुधा दूध की दुकान है और शनिवार को इनके भांजे की बारात थी. उसी में दहियावा टोला निवासी केदार सिंह और शंभु सिंह की ओर से फायरिंग की गई. जिससे अभिषेक सिंह और रविन्द्र सिंह की कमर में गोली लगी.

आधा दर्जन घायल

केदार सिंह के पुत्र के किसी गाड़ी पर हाथ रखने और उस गाड़ी को साईड लगाने के कारण इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया. यह घटना रात 10 बजे एक छोटे से विवाद से शुरू हुआ था और मध्य रात्रि होते होते एक बड़ी घटना में बदल गया. जिसमें दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयीं. घटना के बाद मोहल्ले में स्थिति काफी तनावपूर्ण है. वहीं, घर में मातम का माहौल है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.