ETV Bharat / state

छपरा: सिलसिलेवार 3 सिलेंडर ब्लास्ट में 2 बच्चों की मौत, 6 घर नष्ट

सारण के बलिगाव में शॉर्ट सर्किट और तीन गैस सिलेंडर फटने से हई भीषण आगलगी में दो बच्चों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे घर में सो रहे थे.

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 11:28 AM IST

children died due to fire

सारण: जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगाव में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. भीषण आगलगी में दो मासूम बच्चों की भी मौत हो गई. कई मवेशी भी जल गए.

जानकारी के अनुसार गांव में उपेन्द्र साह नाम के व्यक्ति के घर तिलक समारोह था. पास में रहने वाला रंभू साह भी पत्नी के साथ कार्यक्रम में गया था. जबकि दोनों बच्चे 8 वर्षीय बेटा कंदन और 5 वर्षीय बेटी सोहानी घर पर ही थे. दोनों सो रहे थे इसलिए उन्हें घर पर छोड़कर तिलक में चले गए.

children died due to fire
घर जलने के बाद रोते-बिलखते लोग

3 LPG सिलेंडर ब्लास्ट
तिलक समारोह से पहले ही अचानक घर में आग लग गई. तेज आग की लपटों को देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इस दौरान घर में रखे तीन LPG सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए जिससे आसपास के 6 घर जलकर नष्ट हुए. सूचना पाकर मकेर से पहुंचे अग्नि शमन दल ने आग पर काबू पाया.

children died due to fire
आग में जलकर राख हुए घर

'अग्निज्वाला में बच्चों की आहूत'
इस भीषण अग्निकांड में रंभू साह के दे बच्चों की जलकर मौत हो गई. वहीं, पैसे व अन्य सामान भी आग के हवाले हो गए. बाकी घरों में लगी आग में काफी नुकसान हुआ. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बीडीओ रजत किशोर सिंह, सीओ राम भजन राम मौके पर पहुंचे और घटना की जनकारी ली.

पीड़ित ग्रामीण का बयान

सहायता का आश्वासन
अधिकारियों ने अग्नि पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. वहीं, पदाधिकारियों ने सभी पीड़ित को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

घटना के मुख्य बिंदू

  • परसा थाना क्षेत्र के बलिगाव की घटना
  • 3 सिलेंडर ब्लास्ट में 2 मासूमों की मौत
  • घर में सो रहे थे दोनों बच्चे
  • शॉर्ट सर्किट से लग गई थी कमरे में आग
  • आग लपटों ने 6 घरों जलाकर किया राख
  • कई मवेशी झुलसे, काफी संपत्ति का नुकसान
  • अग्निशमन ने आग पर पाया काबू

सारण: जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगाव में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. भीषण आगलगी में दो मासूम बच्चों की भी मौत हो गई. कई मवेशी भी जल गए.

जानकारी के अनुसार गांव में उपेन्द्र साह नाम के व्यक्ति के घर तिलक समारोह था. पास में रहने वाला रंभू साह भी पत्नी के साथ कार्यक्रम में गया था. जबकि दोनों बच्चे 8 वर्षीय बेटा कंदन और 5 वर्षीय बेटी सोहानी घर पर ही थे. दोनों सो रहे थे इसलिए उन्हें घर पर छोड़कर तिलक में चले गए.

children died due to fire
घर जलने के बाद रोते-बिलखते लोग

3 LPG सिलेंडर ब्लास्ट
तिलक समारोह से पहले ही अचानक घर में आग लग गई. तेज आग की लपटों को देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इस दौरान घर में रखे तीन LPG सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए जिससे आसपास के 6 घर जलकर नष्ट हुए. सूचना पाकर मकेर से पहुंचे अग्नि शमन दल ने आग पर काबू पाया.

children died due to fire
आग में जलकर राख हुए घर

'अग्निज्वाला में बच्चों की आहूत'
इस भीषण अग्निकांड में रंभू साह के दे बच्चों की जलकर मौत हो गई. वहीं, पैसे व अन्य सामान भी आग के हवाले हो गए. बाकी घरों में लगी आग में काफी नुकसान हुआ. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, बीडीओ रजत किशोर सिंह, सीओ राम भजन राम मौके पर पहुंचे और घटना की जनकारी ली.

पीड़ित ग्रामीण का बयान

सहायता का आश्वासन
अधिकारियों ने अग्नि पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. वहीं, पदाधिकारियों ने सभी पीड़ित को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

घटना के मुख्य बिंदू

  • परसा थाना क्षेत्र के बलिगाव की घटना
  • 3 सिलेंडर ब्लास्ट में 2 मासूमों की मौत
  • घर में सो रहे थे दोनों बच्चे
  • शॉर्ट सर्किट से लग गई थी कमरे में आग
  • आग लपटों ने 6 घरों जलाकर किया राख
  • कई मवेशी झुलसे, काफी संपत्ति का नुकसान
  • अग्निशमन ने आग पर पाया काबू
Intro:जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगाव में बिजली के सर्व शर्किट से हुई भीष्म अगलगी में दो बच्चा तिन बाईक तिन साईकिल 90 हजार नगद जलकर नष्ट हो गया।मृतक बच्चा रंभु साह का 8 बर्षीय पुत्र कुंदन कुमार 5 बर्षीय पुत्री सोहानी कुमारी शामिल है।अगलगी की घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि घर के बगल में उपेन्द्र साह का तिलक समारोह था।जिसमे शामिल होने के लिए रंभु साह पुत्र और पुत्री को घर में सोये अवस्था में छोड़ कर गया था।तिलक समारोह के पूर्व ही अचानक घर में आग लग गई।आग की घटना को देख सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जुट कर आग पर काबू पाने की प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतने तेज था कि ग्रामीणों के प्रयास असफल रहा।अगलगी के क्रम में घर में रखे तिन गैस सिलिंडर की बिस्फोट से आस पास के छः घर और आग से जलकर नष्ट हो गया।मकेर से पहुँची अग्नि शमन दल द्वारा आग पर काबू पाया गया।



Body:अगलगी में जूना राय के तिन बकरी दस हजार नगद 1 साईकिल तथा भैस झुलसा गई।करीमन राय के 1साईकिल पांच हजार नगद हरी राय के 1बाईक 2 साईकिल रंभु साह के दो बच्चा 8 साल लड़का कुंदन 5 साल की पुत्री सोहानी दो गैस सिलिंडर 20 हजार नगद पैसन प्रो बाईक शम्भू साह के एक साईकिल 25 हजार नगद लाल बाबू साह- के एक सिलिंडर 50 हजार नगद एक बाईक 5 किंटल गेहूँ तथा कृष्णा साह के 40 हजार नगद और अन्य दैनिक उपयोग की बस्तु जलकर नष्ट हो गई।
Conclusion:पदाधिकारीयो ने लिया घटना की जायेजा
भीष्म अगलगी की सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह बीडीओ रजत किशोर सिंह सीओ राम भजन राम मौके पर पहुँच घटना की जनकारी लिया।और अग्नि पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संतावना दिया।तथा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।वही पदाधिकारीयो ने सभी पीड़ित को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की आश्वासन दिया।
Last Updated : Jun 1, 2019, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.