ETV Bharat / state

सारण और बांका में घाट सजकर तैयार, छठ व्रतियों का इंतजार - घाटों पर तैनात नगर परिषद कर्मी

सारण के पुरानी गंडक पुल पट्टी पुल पर समाजसेवी की ओर से छठ पूजा को लेकर केले से आकर्षक सजावट की गई है. छठ व्रतियों को घाटों पर पहुंचने के लिए मार्ग में पूरी साफ सफाई की जा रही है.

छठ घाट
छठ घाट
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 2:36 PM IST

सारण: सीतलपुर पट्टी पुल के पास छठ घाट सजकर तैयार हो गया है. शाम में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. सजावट के साथ घाटों पर पहुंचने के लिए मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. ताकि छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो और लाइटिंग से लेकर तमाम व्यवस्था घाटों पर की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छठ घाटों पर चेंजिंग रूम पर की व्यवस्था
बांका में भी सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. अब सिर्फ व्रतियों और श्रद्धालुओं का इंतजार किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में चांदन और ओढ़नी नदी में 11 स्थानों पर घाट जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से तैयार किया गया है. नगर परिषद के सभापति संतोष सिंह ने बताया कि छठ घाटों पर व्रतियों के हर सुविधा का ख्याल रहा गया है. सभी छठ घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम के साथ-साथ लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के उपाय को लेकर जगह-जगह बैनर भी लगाए गए हैं. नगर परिषद के सभी कर्मी छठ घाटों पर तैनात रहेंगे.

saran
छठ घाट

सभी प्रखंडों में अधिकारी प्रतिनियुक्त
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि खतरनाक छठ घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई है. अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कर्मी भी जिले के तमाम छठ घाटों के आस पास रहेंगे. खतरनाक तालाब और नदी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ-साथ गोताखोरों को भी तैनाती की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पर मनाएं यथासंभव अपने घर पर ही छठ पर मनायें ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके.

सारण: सीतलपुर पट्टी पुल के पास छठ घाट सजकर तैयार हो गया है. शाम में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. सजावट के साथ घाटों पर पहुंचने के लिए मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. ताकि छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो और लाइटिंग से लेकर तमाम व्यवस्था घाटों पर की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छठ घाटों पर चेंजिंग रूम पर की व्यवस्था
बांका में भी सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. अब सिर्फ व्रतियों और श्रद्धालुओं का इंतजार किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में चांदन और ओढ़नी नदी में 11 स्थानों पर घाट जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से तैयार किया गया है. नगर परिषद के सभापति संतोष सिंह ने बताया कि छठ घाटों पर व्रतियों के हर सुविधा का ख्याल रहा गया है. सभी छठ घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम के साथ-साथ लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के उपाय को लेकर जगह-जगह बैनर भी लगाए गए हैं. नगर परिषद के सभी कर्मी छठ घाटों पर तैनात रहेंगे.

saran
छठ घाट

सभी प्रखंडों में अधिकारी प्रतिनियुक्त
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि खतरनाक छठ घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई है. अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कर्मी भी जिले के तमाम छठ घाटों के आस पास रहेंगे. खतरनाक तालाब और नदी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ-साथ गोताखोरों को भी तैनाती की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पर मनाएं यथासंभव अपने घर पर ही छठ पर मनायें ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.