छपरा (सारण) : बिहार में सत्ता परिवर्तन होते ही सारण के लोगों के अलग-अलग सुर निकलने लगे. किसी ने भाजपा- जदयू गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार (BJP-JDU alliance chief Nitish Kumar) को 'पलटू चाचा' कहा तो किसी ने शराब बंदी कानून वापस (Liquor prohibition law back) होगा क्या ? सवाल भी किया. कुछ ने उन्हें 'विकास पुरुष नहीं, विनाश पुरुष' भी कहा. कुछ लोगों ने उन्हें बीजेपी के साथ ठगा हुआ महसूस करना बताया. कुछ बुजुर्ग लोगों ने कहा कि नीतीश ने ठीक काम नहीं किया और इससे बिहार का विकास नहीं विनाश होगा. एक व्यक्ति ने सीधे कहा कि बिहार रसातल में चला जाएगा, क्योंकि जिसने 15 साल सत्ता का सुख भोगा और उसने बिहार को कुछ नहीं दिया फिर वही जंगलराज एक बार कायम होने जा रहा है.और इस बार जंगल राज के सूत्रधार(architect of Jungle Raj) नीतीश बनेंगे.
मल्टीनेशनल कंपनियां करेंगी पलायन : आज के बारे में भी लोगों ने कहा कि बिहार में जंगलराज- 2 की पुनः वापसी होगी. विकास के काम रुक जाएंगे. ठेकेदार बिहार से अपना बोरिया बिस्तर समेट लेंगे. मल्टीनेशनल कंपनियां जो भी बिहार में काम कर रही हैं, वे भी पलायन की स्थिति में हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें :-बोले तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने निडर होकर फैसला लिया
भाजपा के साथ ठगा हुआ महसूस करते थे नीतीश : कुछ लोगों ने कहा कि नीतीश ने महागठबंधन तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं, यह सही कदम है. इससे बिहार के विकास को गति मिल सकेगी. आज का बिहार पूर्व के बिहार से बिल्कुल ही अलग है. नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहकर अपने को ठगा हुआ महसूस करते थे. जिसके कारण आज उन्हें मजबूर होकर महागठबंधन का दामन थामना पड़ा. बिहार एक ऊंचाई को छू लेगा.
ये भी पढ़ें :- बिहार में सरकार पलटने पर बोली CPI(ML)- 'आज से देशभर में BJP हटाने की मुहिम शुरू'