छपराः बिहार के छपरा शहर में खंनुआ नाला के पास खुले गड्ढे में एक कार गिर गई, क्योंकि कार चालक बाहर का था और उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि खनुआ नाला पूरी तरह से खुला हुआ है और यह मौत का कुआं बना हुआ है. सड़क पर खुले इस नाले के कारण आज एक परिवार हादसे का शिकार हो सकता था, लेकिन समय रहते क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाल लिया गया और सभी लोग सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ेंः नालंदाः लड़की को बचाने के चक्कर में जायलो कार गिरी पुल के नीचे, 5 लोग बुरी तरह जख्मी
सड़क निर्माण में खुले पड़े हैं नालेः गौरतलब है कि छपरा शहर में खंनुआ नाला को पाट कर सड़क बनाई जा रही है और इसके सड़क बनाने के क्रम में कुछ हिस्सों को खुला छोड़ दिया गया है. ये काम बुडको द्वारा किया जा रहा है और कई सालों से इस पर काम चल रहा है, लेकिन आज भी खनुआ नाला का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और इसके जीर्णोद्धार के लिए अभी तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं. मगर काम अब तक पूरा नहीं हुआ.
लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोशः इन सबके बीच आज एक परिवार मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गया. इसको लेकर उस परिवार में तो आक्रोश है ही साथ ही आम लोगों में भी काफी रोष है, क्योंकि वर्षों से काम किया जा रहा है और आज तक इसका जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं किया जा सका है इस पर बनी हुई सैकड़ों दुकानों को तोड़ दिया गया है. उसके बाद फिर यह काम शिथिल पड़ चुका है.
अधिकारी सिर्फ करते हैं निरीक्षण: बुडको द्वारा इस काम में बराबर खानापूर्ति की जा रही है. जब भी जिले में नए जिलाधिकारी आते हैं, बुडको के अधिकारी के साथ खनुआ नाला का निरीक्षण करते हैं, लेकिन उसके बाद भी यह काम टांय टांय फिस हो जाता है और बुडको के अधिकारी चैन की बंसी बजाते हैं. प्रत्येक साल बरसात में छपरा शहर की जनता जल जमाव झेलती है, लेकिन बुडको के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है.