ETV Bharat / state

छपरा नगर निकाय चुनावः टमटम पर सवार हो प्रत्याशी का नामांकन करवाने पहुंचे समर्थक - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है. दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का नामांकन 10 सितम्बर से शुरू हो गया है. 19 सितम्बर तक चलेगा. इस दौरान जगह जगह से नामांकन का आकर्षक नजारा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार काे दिघवारा में प्रत्याशी के नामांकन के लिए समर्थक टमटम से निकले.

छपरा नगर निकाय चुनावः
छपरा नगर निकाय चुनावः
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:05 PM IST

सारण (छपरा) : जिले के दिघवारा प्रखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी एवं प्रत्याशी समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नामांकन कराने जाने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थक तरह तरह से नामांकन यात्रा निकाल रहे हैं. कोई ऑटो से तो कोई चार चक्के वाहन के साथ सोनपुर नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में पति के खिलाफ पत्नी ने कराया नामांकन कहा- लोकतंत्र में सबका अधिकार



शुक्रवार को दिघवारा बाजार में उस वक्त लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया जब अचानक दिघवारा नगर मुख्य पार्षद प्रत्याशी नीतू देवी की महिला समर्थक एवं पति टमटम पर सवार होकर दिघवारा से सोनपुर नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निकले. टमटम पर दिघवारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रत्याशी नीतू देवी के पति प्रमोद कुमार सिंह के साथ उनके समर्थक सवार थे.

ये भी पढ़ें- छपरा में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने मचाया अस्पताल में हंगामा

वहीं उनके पीछे कई ऑटो पर सवार होकर उनके सहयोगी एवं समर्थक चल रहे थे. यह अनोखी यात्रा नगर पंचायत के सैदपुर बुचचे बाबा मठिया परिसर से शुरू होकर गया बाजार सैदपुर अनन्त मिर्जापुर चकनूर से होकर दिघवारा मुख्य बाजार होते हुए अम्बेडकर चौक से आगे तक गई. लोगों में इस टमटम पर सवार प्रत्याशी समर्थक को लेकर खासा चर्चा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO पर कार्रवाई, निकाय चुनाव के ARO के पद से हटाया

बिहार में नगर निकाय चुनावः बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के तारिखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के सभी 38 जिलों के सभी निकायों में होनेवाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नए वार्ड और आरक्षण रोस्टर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के तारीखों का ऐलान करने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.

12 अक्टूबर को होगी पहले चरण की मतगणना: राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया की मुख्य पार्षद, उप पार्षद, वार्डसदस्य के लिए चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को 156 नगरपालिका क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. पहले चरण का नामांकन 10 सितम्बर से शुरू होकर 19 सितम्बर तक चलेगा. पहले चरण में कुल 37 जिला में मतदान होगा. पहले चरण में 3346 वार्डो में मतदान होना है. वहीं पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए 6965 मतदान केंद्र बनाया गये हैं. जिसमें नगर परिषद 68, नगर पंचायत 88 है. इसकी मतगणना 12 अक्टूबर को होगी.

सारण (छपरा) : जिले के दिघवारा प्रखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी एवं प्रत्याशी समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नामांकन कराने जाने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थक तरह तरह से नामांकन यात्रा निकाल रहे हैं. कोई ऑटो से तो कोई चार चक्के वाहन के साथ सोनपुर नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में पति के खिलाफ पत्नी ने कराया नामांकन कहा- लोकतंत्र में सबका अधिकार



शुक्रवार को दिघवारा बाजार में उस वक्त लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया जब अचानक दिघवारा नगर मुख्य पार्षद प्रत्याशी नीतू देवी की महिला समर्थक एवं पति टमटम पर सवार होकर दिघवारा से सोनपुर नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निकले. टमटम पर दिघवारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रत्याशी नीतू देवी के पति प्रमोद कुमार सिंह के साथ उनके समर्थक सवार थे.

ये भी पढ़ें- छपरा में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने मचाया अस्पताल में हंगामा

वहीं उनके पीछे कई ऑटो पर सवार होकर उनके सहयोगी एवं समर्थक चल रहे थे. यह अनोखी यात्रा नगर पंचायत के सैदपुर बुचचे बाबा मठिया परिसर से शुरू होकर गया बाजार सैदपुर अनन्त मिर्जापुर चकनूर से होकर दिघवारा मुख्य बाजार होते हुए अम्बेडकर चौक से आगे तक गई. लोगों में इस टमटम पर सवार प्रत्याशी समर्थक को लेकर खासा चर्चा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO पर कार्रवाई, निकाय चुनाव के ARO के पद से हटाया

बिहार में नगर निकाय चुनावः बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के तारिखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के सभी 38 जिलों के सभी निकायों में होनेवाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नए वार्ड और आरक्षण रोस्टर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के तारीखों का ऐलान करने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.

12 अक्टूबर को होगी पहले चरण की मतगणना: राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया की मुख्य पार्षद, उप पार्षद, वार्डसदस्य के लिए चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को 156 नगरपालिका क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. पहले चरण का नामांकन 10 सितम्बर से शुरू होकर 19 सितम्बर तक चलेगा. पहले चरण में कुल 37 जिला में मतदान होगा. पहले चरण में 3346 वार्डो में मतदान होना है. वहीं पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए 6965 मतदान केंद्र बनाया गये हैं. जिसमें नगर परिषद 68, नगर पंचायत 88 है. इसकी मतगणना 12 अक्टूबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.